बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बिना किसी से कुछ कहे इस दुनिया से चले गए और सभी के मन में सिर्फ एक सवाल हैं आखिर क्यों? रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने तीन दिन पहले अपने पिताजी से फ़ोन पर बात की थी। आपको बता दें, सुशांत के पूरा परिवार पटना में रहता है। उनके परिवार में उनके पिताजी, 2 बहने और एक भाई। सुशांत मुंबई में अकेले रहते थे। सुशांत ने 3 तीन पहले अपने पिताजी से फ़ोन पर बात कर कहा था कि वे अपना ख्याल रखे, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने होने पिताजी को घर से बाहर न जाने की सलाह दी थी।
सुशांत (Sushant Singh Rajput) के पिताजी कृष्ण कुमार सिंह पटना में अकेले रहते हैं। उनकी देखरेख के लिए केयरटेकर है जिसका नाम लक्ष्मी है। लक्ष्मी से सुशांत ने कहा था कि ‘प्लीज मेरे पापा को कोरोना वायरस से बचाना।” लक्ष्मी ने बताया कि रविवार को जब सुशांत के पिता लंच करने के लिए बैठे तब मुंबई से उन्हें कॉल आया। कॉल मुंबई पुलिस का था, जिन्होंने जानकारी दी कि सुशांत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है। सुशांत की मौत की खबर सुनकर उन्हें चक्कर आ गए थे, फिर उनके दोस्त और पड़ोसियों ने उन्हें संभाला।
लक्ष्मी ने बताया सुशांत उन्हें ‘दीदी’ कहकर पुकारते थे। वह रोज ही वह अपने पिता से बात करते थे। करीब दो दिन पहले मेरे से बाबू (सुशांत) ने बात की थी और कहा था, पापा को भी और आप भी कोरोना से बचकर रहिएगा।”
पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर मांगी CBI जांच, कहा-‘सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते’
खबर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत करीब 6 महीने से डिप्रेशन में थे। वे अपना डिप्रेशन के इलाज भी करा रहे थे। सुशांत के घर से डिप्रेशन की गोलियां भी मिली थी। मुंबई पुलिस का कहना हैं कि सुशांत ने सुसाइड (Sushant Singh Rajput Suicide) की है लेकिन उनके परिवार वालों के कहना हैं कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता। ये हत्या है। वहीं जन अधिकारी पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव का कहना हैं कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की है। उन्होंने मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) से जांच करने की मांग की है।
मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे मुंबई में ही होगा। सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखते हुए अंतिम संस्कार में उनके पिता, और परिवार वाले और एक दोस्त साथ 3 से 4 लोग शामिल होंगे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: