Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला दिया है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट (SC in Sushant Case) ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर सुशांत के परिवार वाले और फैंस काफी खुश हैं।
सुशांत केस की जांच CBI को मिलने के बाद सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी ख़ुशी व्यक्त की है। अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा “Justice is the truth in action.”
सुशांत केस की जांच सीबीआई को मिलने के बाद सुशांत का परिवार काफी खुश है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kriti) ने ट्वीट कर लिखा “आखिरकार, केस की जांच सीबीआई करेगी।”
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है। वहीँ कहीं न कहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से झटका लगा होगा। रिया भी इस केस को सीबीआई को न दिए जाने की बात कह रही थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही माना है। इसी के साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी।
दूसरी तरफ ईडी ने रिया समेत कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस मामले में जिन मुख्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई है उनके बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है।