Sushant Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई लगतार अपनी जांच कर रही है। केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ केस से जुड़े बाकी लोगों से पूछताछ में सीबीआई (CBI) ने कई राज सामने लाए। वहीं अभी तक इस केस में मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सीबीआई के कुछ अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए केस से जुड़ी कुछ अहम बातें बताईं।
सीबीआई के तीन अधिकारियों ने न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि अब तक सुशांत के मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि इनवेस्टिगेशन अभी भी जारी है।
#SushantSinghRajput death case: Rhea Chakraborty's father Indrajeet Chakraborty reaches DRDO Guest House, where CBI team investigating the case, is staying. #Mumbai pic.twitter.com/P5dPF5HAcN
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इस टीम की बातचीत के मुताबिक,फोरेंसिक रिपोर्ट्स, संदिग्धों के बयान या क्राइम सीन के री-क्रिएशन को देखें तो इनमें मिला कोई भी रिपोर्ट होमीसाइड (हत्या) की ओर इशारा नहीं करती है। इसी के साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उनकी जांच अब भी लगातार जारी है। केस में सुसाइड एंगल पर और भी कड़ी जांच की जाएगी। वे इस मर्डर इनवेस्टिगेशन को ऑफिशियली क्लोज नहीं कर रहे हैं।
सुशांत केस में AIIMS की टीम ने भी जाँच की है। अब CBI की नजर AIIMS की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर भी टिकी हुई है। इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट्स मौजूद हैं। बता दें इस केस में मंगलवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के माता-पिता से भी पूछताछ की गई। वहीं केस में ड्रग्स एंगल के आने पर ईडी ने गौरव आर्या को भी पूछताछ के लिए बुलाया।
अंकिता लोखंडे ने लिखी इमोशनल पोस्ट, अगर तुझे खो देने का इल्म होता तो तुझे उड़ान भरने नहीं देते