सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की जांच जारी, रिया चक्रवर्ती के CA से आज होगी पूछताछ

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पिछले कई दिनों से रिया और उसके करीबी लोगों से सवाल-जवाब कर रही है। वहीं अब 17 अगस्त सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश मोदी को बुलाया है।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

Sushant Singh Rajput Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ईडी लगातार इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पिछले कई दिनों से रिया (Rhea Chakraborty) और उसके करीबी लोगों से सवाल-जवाब कर रही है। वहीं अब 17 अगस्त सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश मोदी (Ritesh Modi) को बुलाया है।

ईडी अब सुशांत केस में रिया के सीए रितेश मोदी से पूछताछ करेगी। रितेश मोदी से रिया चक्रवर्ती के फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में जानकारी ली जाएगी। ED अब तक सुशांत सिंह राजपूत केस में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया और उसके परिवार के साथ साथ सुशांत की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh), एक्टर की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) का नाम शामिल है।

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, वीडियो हो रहा Viral

जब से सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है उसी दिन से मामले में नया मोड़ आ गया है। अब ईडी इसी बात का पता लगा रही है। इसके साथ सीबीआई भी सुशांत केस की जांच में जुट गई है। सीबीआई भी बहुत से लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। सीबीआई अपनी जांच को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

अनुष्का और विराट के नाम जुड़ी Instagram से एक बड़ी उपलब्धि! बने पहले भारतीय जिन्हें मिला ये मौका

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.