सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इस मामले में अब तक पुलिस ने बॉलीवुड के कई बड़े निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं से पूछताछ की है। पुलिस ने आज महेश भट्ट से भी पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार करण जौहर (karan Johar) का नाम भी इस मामले में ले रही हैं। वह करण से पूछताछ की बात कह रही हैं।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने भी इस मामले में मीडिया में आकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में पुलिस जल्द ही कई लोगों के बयान लेने वाली है। अनिल देशमुख ने कहा कि महेश भट्ट करण जौहर के मैनेजर और कंगना रनौत को समन भेजा गया है। अगर जरूरत हुई तो जल्द ही और भी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं कंगना ने मुंबई पुलिस की जांच पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
So Karan Johar’s manager is summoned but not @AUThackeray 's best friend @karanjohar !! @MumbaiPolice stop making a joke out of SSR murder investigations.https://t.co/iAQGJzLy2x
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 26, 2020
कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर ‘भाई-भतीजावाद’ करने का आरोप लगाया है। कंगना की टीम ने ट्वीट में लिखा है ‘कंगना को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है, उनके मैनेजर को नहीं लेकिन दूसरी तरफ करण जौहर की बजाय उनके मैनेजर को समन जारी किया गया है, क्योंकि वे सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे के अच्छे दोस्त हैं, इसलिए क्योंकि साहेब को परेशानी ना हो।’
कंगना ने मुंबई पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि मुंबई पुलिस सुशांत की हत्या की जांच का मजाक बनाना बंद करे दे। इस मामले में आज मुंबई पुलिस ने करीब दो घंटे तक महेश भट्ट से भी पूछताछ की।
ऐश्वर्या राय और आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव