सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Case) केस में सीबीआई के साथ साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच तेज कर दी है। आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda)के घर पर छापा मारा। ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है। ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है।
NCB ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उन ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है। NCB की टीम का रिया और सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। रिया के घर 8 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं।
Maharashtra: A team of Narcotics Control Bureau (NCB), as well as Mumbai Police, reaches the residence of Samuel Miranda in Mumbai.
A house search is being conducted by Narcotics Control Bureau (NCB) at his residence as provided under NDPS Act. pic.twitter.com/dI2tzYyft7
— ANI (@ANI) September 4, 2020
NCB ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये सब एक प्रक्रिया के अंतर्गत किया जा रहा है। हम शोविक और सैमुअल के घर की जांच कर रहे हैं। मुबई पुलिस की टीम भी NCB के साथ मौजूद है।
पहले के एक बयान में NCB ने खुलासा किया था कि जब जैद को गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से 9,55,750 रुपये की एक बड़ी राशि बरामद की गई थी। जिसे उसने कबूल किया था कि वह दवा (ड्रग्स) का पैसा था। इतना ही नहीं उसके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भी मिली।
‘बाहुबली’ प्रभास को टक्कर देते नजर आएंगे सैफ अली खान! निभाएंगे लंकेश का किरदार