दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में अब सीबीआई ने अपनी जाँच तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ ED भी रिया और उनके परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है। सुशांत केस में सबसे अहम कड़ी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम अब मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आ रहा है। इस मामले मेें ED ने रिया से सबसे पहले पूछताछ की वहीं अब उनके पिता और भाई भी शक के घेरे मेंं हैैं। शनिवार को ED ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक (Showik Chakraborty) से पूछताछ की।
ED ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक से करीब 18 घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की। शनिवार को करीब 11 बजे से ही शौविक चक्रवर्ती से मनी लांड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही थी। वहीं अब इस केस में आगे ये देखना होगा कि क्या ED रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी।
बिहार की नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार से सुशांत केस में सीबीआई जाँच की मांग सिफ़ारिश की। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में में इस बात की जानकारी भी दी गई। वहीं कल सीबीआई ने अपनी जाँच में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की।
बता दें कि रिया ने केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका में रिया ने यह भी कहा ‘सुशांत पिछले कुछ समय से अवसाद में थे, इसके लिए वो दवाएं ले रहे थे।