दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में आज एनसीबी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी। वहीं कल रिया ने सुशांत की दो बहनों के खिलाफ सुशांत को गलत दवा देने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई। जिस पर सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया कके जरिए जवाब दिया है वहीं सुशांत के पिता के वकील ने भी इस प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया। सुशांत को उनकी बहन गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी जो कि NDPS एक्ट के अंतर्गत आता है। वहीं रिया की इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने रिएक्ट किया है। श्वेता ने अपने ट्वीट में लिखा है “कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं! #SSRFamilyStandsStrong #UnitedForSSRJustice #WholeIndiaIsSSRFamily
बता दें रिया चक्रवर्ती ने सीधे तौर पर अब सुशांत के परिवार पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बांद्रा पुलिस थाने पहुंच कर रिया चक्रवर्ती ने (FIR U/S 420, 464, 465, 466, 468, 474, 306 r/w 120B /34 IPC और Sec 8 (1), 21, 22, 29 of NDPS Act के तहत) केस दर्ज करवाया है।
वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने इस पर कहा रिया मुंबई पुलिस को इस मामले में लाने की कोशिश कर रही हैं। ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है। रिया का ऐसे शिकायत करना IPC के सेक्शन 182 का उल्लंघन है। अगर रिया की शिकायत को दर्ज किया गया तो सुशांत का परिवार इसपर एक्शन लेगा।
कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा! संजय राउत से विवाद के बीच लिया गया फैसला