सुशांत सिंह राजपूत की तरह डिप्रेशन में था ये हॉलीवुड एक्टर, मौत के बाद मिला था ऑस्कर अवॉर्ड

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर के सुसाइड की खबर से देश में मातम छाया हुआ है। एक्टर के सुसाइड को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों पर इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

  |     |     |     |   Updated 
सुशांत सिंह राजपूत की तरह डिप्रेशन में था ये हॉलीवुड एक्टर, मौत के बाद मिला था ऑस्कर अवॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत की तरह हॉलीवुड के इस एक्टर का भी निधन डिप्रेशन से हुआ था

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर के सुसाइड की खबर से देश में मातम छाया हुआ है। एक्टर के सुसाइड को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों पर इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एक्टर के सुसाइड को लेकर बॉलीवुड से जुड़े 8 सेलेब्स के नाम FIR भी दर्ज कराया गया है। जिसमें सलमान खान, करण जौहर, समेत 8 लोगो के नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके निधन के कारणों को लेकर कई तरह की थ्योरीज दी जा रही हैं। कई लोग सुशांत के इस कदम का जिम्मेदार नेपोटिज्म मान रहे हैं वहीं कई लोगों ने इसे तनाव और साइकोसिस से जुड़ा मामला बताया है। मनोज वाजपेयी के साथ बातचीत में शेखर कपूर और ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा ने सुशांत के सुसाइड को उतना ही त्रासदी भरा बताया जितना आज से 12 साल पहले हॉलीवुड स्टार हीथ लेजर (Heath Ledger)  का निधन था। मरने से पहले निभाए थे जोकर का किरदार जो उनके नाम के साथ अमर हो गया है।

आपको बता दे, साल 2008 में क्रिस्टोफर नोलन की रिलीज हुई फिल्म दि डार्क नाइट में हीथ लेजर ने जोकर का किरदार निभाया था। मेथड एक्टिंग को नए स्तर पर ले जाने वाले हीथ ने इस रोल के लिए अपने आपको लंदन के एक होटल रुम में महीने तक बंद रखा था। वे कई आवाजों के साथ प्रयोग करते थे। इस डार्क और नेगेटिव किरदार के लिए उन्होंने एक डायरी भी बनाई थी। हीथ ने अपने इस कैरेक्टर के लिए खास तैयारी की थी और इस दौरान वे इस किरदार में इतना घुस गए थे कि जोकर का किरदार उनकी पर्सनैलिटी का एक हिस्सा हो गया था।

जोकर के किरदार को अमर कर गए थे हीथ लेजर

जब उनकी मौत हुई तो फिल्म डार्क नाइट की एडिटिंग चल रही थी और वे उस समय ‘द इमागिनारियम ऑफ़ डॉक्टर पर्नासस (Imaginarium of Doctor Parnassus) की शूटिंग कर रहे थे। हीथ के कुछ दोस्तों का कहना था कि जोकर फिल्म के किरदार के चलते वे ‘वॉकिंग निमोनिया’ से ग्रस्त हो चुके थे और उन्हें सोने में काफी दिक्कत आती थी। हीथ के एक दोस्त उस दौर में उनके साथ ही रह रहे थे। पीपल मैगजीन के साथ बातचीत में इस शख्स ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग सुबह होती थी लेकिन इसके बावजूद वे रात में अपार्टमेंट में घूमते रहते थे और जब मैं उसे नीचे बुलाता था तो वो कहता था कि वो सो ही नहीं पा रहा है। वे रेस्ट ले सके इसलिए कुछ नींद की दवाओं के साथ ही कई और दवाओं के साथ प्रयोग करने लगे थे। हीथ के इसी मिश्रण में गलती से ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी।

बता दे हीथ ने महज 28 साल की उम्र में जोकर का किरदार निभाकर ना सिर्फ हीरो के तौर पर विदाई ली है बल्कि हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी कामयाब हो गए थे। हीथ लेजर को अपने इस यादगार किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और बैटमेन सीरीज फिल्मों में हीथ के जोकर को सबसे बेहतरीन विलेन के तौर पर शुमार किया जाता है। वही सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। एक्टर ने कड़ी मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई और लोगों के दिल को जीता। सुशांत की मौत के बाद फैंस उनके थ्रोबैक वीडियोज और फोटोज शेयर करके उन्हें याद कर रहे है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply