सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हो चुका है।इस ट्रेलर को उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं ट्रेलर देख फैंस को सुशांत की याद आ रही है। अब इस ट्रेलर ने एक विश्व रेकॉर्ड बना दिया है। ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर (Dil Bechara Trailer) यूट्यूब पर सिर्फ 98 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स पार करने वाला दुनिया का पहला वीडियो बन गया है।
फिल्म ‘दिल बेचारा ‘के ट्रेलर के इंतजार का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि ट्रेलर के रिलीज होने से पहले ही 55 हजार लाइक्स मिल चुके थे। वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर आए लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। ट्रेलर को अब तक 21,287,617 बार देखा जा चुका है। फिल्म ‘दिल बेचारा’ से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के अलावा सैफ अली खान और स्वास्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का हिंदी अडैप्शन है। फिल्म को 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
सुशांत की ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर:
फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। “जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं।” फैंस को ये डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया है। ये डायलॉग सुशांत की याद दिला रहा है। इसके साथ ही फैंस सुशांत की स्माइल और एक्सप्रेंश की भी खासा तारीफ कर दिल टूटने वाले इमोजी के साथ उन्हें याद कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को इतने दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स का दर्द कम नहीं हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सुशांत सिंह केस: संजय लीला भंसाली पहुंचे बांद्रा पुलिस स्टेशन, पुलिस करेगी पूछताछ