सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस दुनिया से 14 जून को चले जाने एक बाद पहली बार उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है, जिसमें उन्होंने ये बात बताई है कि वो सुशांत की पर्सनल चीजों को उनके फैन्स के लिए रखेंगे! बता दें कि 14 जून सुशांत ने अपने मुंबई में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उनके इस दुनिया से चले जाने की ख़बर ने सबको हिला कर रख दिया था। भले ही वो आम जनता हो, टीवी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड। सभी लोग सुशांत के इस तरह चले जाने के शोक से अब तक नहीं उभरें हैं।
और अब पहली बार उनकी फैमिली की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें लिखा है, “सुशांत जिस जगह पर था वो हमारे लिए किसी गुलशन से कम नहीं था। वो एक आज़ाद पंछी की तरह था। वो हर चीज़ को लेकर उत्साहित रहता था। उसने बिना किसी बेड़ियों के सपने देखे और उन्हें पूरे जोश के साथ पूरा करने की कोशिश की। वो हमारी फैमिली का गर्व था। उसका टेलिस्कोप उसकी ज़िन्दगी का सबसे महंगा और उसके दिल के बेहद करीब गिफ्ट था, जिससे वो आसमान के सितारों को देखा करता था। हमें यकीन नहीं हो रहा कि हम उसकी हंसी को अब कभी नहीं सुन पाएंगे। उसकी चमकती आंखों को नहीं देख पाएंगे। उसके जाने का नुकसान हमारे घर में कभी नहीं भर पाएगा।”
सुशांत की फैमिली द्वारा शेयर किये गए इस स्टेटमेंट में उन्होंने ये भी बताया कि जहां सुशांत का बचपन बीता, पटना राजीव नगर में, वहां एक मेमोरियल बनाया जाएगा। यहां सुशांत की पर्सनल चीजों को रखा जाएगा, जिसे उनके फैन्स देख सकते हैं। उनकी हज़ारों किताबें, उनका टेलिस्कोप और भी बहुत कुछ। इसीके साथ सुशांत के सोशल अकाउंट इन्स्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक को भी उनकी फैमिली ही हैंडल करेगी और इस तरह वो लोगों के बीच सुशांत को हमेशा जिंदा रखने की कोशिश करेंगे।
सुशांत की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो संजना सांघी के साथ फ़िल्म दिल बेचारा में नज़र आएँगे जो OTT प्लेटफार्म पर 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
देखें हिंदी रश की ताज़ा वीडियो