सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान की ‘केदारनाथ’ आज रिलीज, नैनीताल-उधम सिंह नगर जिले में फिल्म पर बैन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म उत्तराखंड के जिले नैनीताल और उधम सिंह नगर में बैन हो चुकी है।

'केदारनाथ' फिल्म आज रिलीज हो चुकी है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) आज रिलीज हो चुकी है। यह सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है। रिलीज से पहले फिल्म विवादों के साये में घिरी रही और अब जब आज फिल्म रिलीज हो चुकी है तो भी विवादों से इसका नाता नहीं छूट रहा है। ताजा मामला उत्तराखंड के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले का है, जहां इस फिल्म को बैन कर दिया गया है।

नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन और उधम सिंह नगर के डीएम नीरज खैरवाल ने हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म के विरोध प्रदर्शन की धमकी और शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए फिल्म को जिले में बैन कर दिया है। बताते चलें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया था।

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) फिल्म को लेकर उठ रही आपत्तियों की समीक्षा करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। हाईकोर्ट से फिल्म की रिलीज पर रोक वाली याचिका खारिज होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने कहा था कि फिल्म की रिलीज को लेकर सूबे के जिलों के डीएम और एसएसपी कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए फिल्म पर बैन लगाने का निर्णय ले सकते हैं।

गौरतलब है कि ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म है। अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म से जुड़ा यह कोई पहला विवाद नहीं है, इससे पहले प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के बीच झगड़े की खबरें भी आ चुकी हैं। जिसके बाद कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। सारा अली खान (Sara Ali Khan) इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आएंगी। बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में लीड रोल में हैं।

देखें ‘केदारनाथ’ फिल्म का ट्रेलर…

देखें फिल्म के ट्रेलर रिलीज से जुड़े वीडियो…

देखें फिल्म के पोस्टर्स और वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।