सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। CBI केस की जांच हर ऐंगल से कर रही है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब इस केस की जांच में नई बात सामने आ रही हैं। सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मैसेज रिसीव नहीं किए थे।
सुशांत की मौत कैसे हुई यह बात अभी भी रहस्य बनी हुई है। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून से ही सुशांत मैसेज, कॉल या चैट का जवाब नहीं दे रहे थे। वहीं सुशांत के पड़ोसी भी यह बता चुके हैं कि 13 को उनके घर की लाइट जल्दी बंद हो गई थी। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत का टाइम न दर्ज होने पर सवाल तो पहले ही खड़े हो चुके हैं।
Mumbai: Shruti Modi, former business manager of actor #SushantSinghRajput, arrive at NCB SIT office. She was summoned by Narcotics Control Bureau yesterday. pic.twitter.com/8ZqFQn1Rgm
— ANI (@ANI) September 16, 2020
सुशांत के कुक नीरज ने बताया था कि मौत वाले दिन सुबह सुशांत को नारियल जूस दिया गया था जबकि जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई उसमें सुशांत का ब्लैडर खाली था। सुशांत के टैलंट मैनेजर ने उनसे 13 जून को दोपहर 2:22 बजे बात की थी। वहीं 14 जून के बारे में दीपेश सावंत ने अपने बयान में कहा कि उन्हें शक हुआ और वह 10.30 बजे से लेकर 1 बजे तक सुशांत का दरवाज खटखटाते रहे। वहीं 10.30 बजे दीपेश ने ऐड से जुड़े एक मैटर पर किसी को मेसेज किया था।
दूसरी तरफ सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी जांच तेज कर दी। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 सितंबर को अहम मीटिंग होगी।
जया बच्चन के सपोर्ट में आईं हेमा मालिनी, कहा- पूरी इंडस्ट्री को निशाना बनाना गलत