Sushant Singh Rajput Case: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन 6 लोगों में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) , शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के नाम हैं। सीबीआई ने इन 6 लोगों को आरोपी बनाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत FIR दर्ज की है।
जब से सुशांत केस में सुशांत के पिता ने पटना में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कराई तब से मामले में नया मोड़ आ गया। इस मामले में रिया का नाम आने के बाद से बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस ने भी जांच तेज कर दी।
वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार से सुशांत केस में सीबीआई जाँच की मांग सिफ़ारिश की। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में में इस बात की जानकारी भी दी गई। वहीं कल सीबीआई ने अपनी जाँच में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
वहीं दूसरी तरफ रिया पर ED का भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। 7 अगस्त को रिया ईडी की पूछताछ में भी शामिल हो सकती हैं। ईडी ने पूछताछ को लेकर रिया को समन पहले ही दे दिया है।
बता दें कि रिया ने केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका में रिया ने यह भी कहा ‘सुशांत पिछले कुछ समय से अवसाद में थे, इसके लिए वो दवाएं ले रहे थे।
रिया चक्रवर्ती वापस लौटीं अपार्टमेंट, कुछ दिन से चल रही थीं फरार! 7 अगस्त को ED करेगी पूछताछ