Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बड़ा फैसला दिया। सुशांत केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। वहीँ कोर्ट के फैसले के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में जांच के लिए मुंबई आने वाले सीबीआई (CBI) टीम को शहर में एक सप्ताह से अधिक समय तक रहना है तो उसे गृह पृथक-वास से छूट के लिए आवेदन करना होगा।
बीएमसी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने के पर बताया कि महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक महत्वपूर्ण काम से आने वाले सरकारी अधिकारियों और कोविड-19 संबंधी ड्यूटी पर लगे डॉक्टरों को सात दिन ठहरने के लिए गृह पृथक-वास के नियम से छूट है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अगर दूसरे प्रदेश के अधिकारी यहां 7 दिन से अधिक समय तक रुकना चाहते हैं तो उन्हें BMC से छूट के लिए आवेदन करना होगा।
Supreme Court orders CBI investigation in #SushantSinghRajput death case https://t.co/vtrUwi8zu5
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ शिवसेना नेता परब ने यह दावा भी किया कि उच्चतम न्यायालय ने अभी तक मुंबई पुलिस द्वारा की गयी जांच में कोई त्रुटि नहीं पाई है। शीर्ष अदालत ने सीबीआई से राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के मामले में जांच करने को कहा है।
परब ने कहा महाराष्ट्र सरकार का यह कहना था कि मामले को मुंबई स्थानांतरित किया जाए क्योंकि यह उसके अधिकार क्षेत्र का मामला है। उन्होंने आगे कहा ‘राज्य सरकार इस बारे में फैसला करेगी कि पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए या नहीं।
Sushant Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत केस में CBI करेगी जांच