दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड (Sushant Singh Rajput) केस में जब से जांच सीबीआई के हाथों में गई है उसी दिन से केस की छानबीन काफी तेज हो गई है। सुशांत के घर पर सीबीआई (CBI) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सीन एक बार फिर से रीक्रिएट किया। वहीं इस बीच शव परीक्षण करने वाले डॉक्टर के पैनल की जांच भी की जा रही है।
सीबीआई की टीम ने जब इन डॉक्टरों से पूछा गया कि शव का परीक्षण इतनी जल्दबाजी में क्यों किया गया था, तो उनमें से एक ने बताया कि ऐसा मुंबई पुलिस के कहने पर किया गया।
Maharashtra: A Central Bureau of Investigation (CBI) team leaves the residence of #SushantSinghRajpoot in Mumbai. pic.twitter.com/elgkzRahmQ
— ANI (@ANI) August 22, 2020
मिल रही जानकारी के मुताबिक CBI ने डॉक्टरों से पूछा कि जब शव का परीक्षण करने से पहले COVID का टेस्ट करना जरूरी नहीं समझा गया क्या, इसका पालन क्यों नहीं किया गया। इसपर डॉक्टरों ने दावा किया कि ऐसा कोई नियम नहीं था। जबCBI ने पूछा कि देर रात शव परीक्षण करने की क्या जल्दी थी, तो डॉक्टरों में से एक ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। मुंबई पुलिस के निर्देशों का अब पता चला है। सीबीआई इसमें और जांच करेगी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट में मृत्यु का समय नहीं दिया गया है।
CBI probe is going in the right direction and looking at the pace of the investigation, we are hopeful that accused will be arrested: Niraj Kumar Singh Babloo, BJP MLA & a relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/tSakEAcl0t
— ANI (@ANI) August 22, 2020
बता दें सुशांत के घर से लंबी जाँच के बाद CBI टीम सुशांत के अपार्टमेंट से बाहर आई। टीम में कुछ पुलिस अधिकारी और सुशांत सिंह राजपूत के कमरे के साथी, जो उनकी मृत्यु के समय घर पर ही मौजूद थे, घर पर अधिकारियों के साथ दिखे थे। इसके अलावा टीम ने 14 जून को हुई घटना का सीन फिर से बनाया और विशेषज्ञ की टीम ने घर की जांच भी की है।