दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में अब एक और नई खबर सामने आ रही है। इस केस की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। जब से सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakrabotry) पर पैसों के गबन का आरोप लगाया है कि ईडी लगातार रिया से पूछताछ कर रही है। ईडी ने रिया समेत कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस मामले में जिन मुख्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई है उनके बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है।
सुशांत केस में ईडी ने अब तक रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की। वहीँ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से इस मामले में अब तक तीन बार पूछताछ हो चुकी है। सुशांत की मैनेंजर श्रुति मोदी से भी तीन बार तो सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से दो बार ईडी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा 13 ऐसे गवाह हैं जिनके ईडी अभी तक बयान दर्ज कर चुका है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने अब तक केस से जुड़े डिजिटल एविडेंस जैसे कि सुशांत का मोबाइल फोन और लैपटॉप शेयर नहीं किए हैं। इसके अलावा अभी फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट भी शेयर की जानी बाकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी फिर से इस मामले के मुख्य संदिग्ध आरोपियों को समन भेजेगा।
इलाज़ के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, मान्यता दत्त ने दी जानकारी, देखें तस्वीरें