सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जाँच अब सीबीआई के हाथों में पहुँच गई है। शुक्रवार को सीबीआई (CBI) की टीम ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक और सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं दूसरी तरफ रिया और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बीच की चैट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच मुंबई के वरिष्ठ वकील अशोक सरोवगी (Ashok Saraogi) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
अशोक सरोवगी ने सुशांत को लेकर बताया कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने एक मीटिंग भी ली थी। मीटिंग में उन्होंने अपने वकील, सीए सहित रिया चक्रवर्ती और तीन लोगों को भी शामिल किया था। इस पूरे मामले की रिकॉर्डिंग भी हुई थी। वह रिकॉर्डिंग ईडी के पास मौजूद है।
इसी के साथ ही अशोक सरोवगी ने आगे कहा कि उस मीटिंग और उसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए। अब यह केस सिर्फ सुशांत की संपत्ति या उसके पैसे का ही नहीं रह गया है।
बता दें सुशांत सुसाइड मामले में बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह के बयान दर्ज किए हैं।
सुशांत केस में CBI ने शुरू की जांच, रिया के भाई और सुशांत के कुक नीरज पहुंचे CBI गेस्ट हाउस