दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले अभी तक सुलझा नहीं है। इस केस को लेकर जांच लगातार जारी है। आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स कनेक्शन मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कोर्ट में खुद चार्जशीट दाखिल करने गए। बता दें कि इसे NCB की भाषा मे कम्प्लेंट बोलते है और पुलिस की भाषा मे चार्जशीट।
इस केस को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि NCB ने रिया चक्रवर्ती और कुछ लोगों की ड्रग्स को लेकर होने वाली बातचीत के वॉइस नोट्स निकलवाए हैं। यह FSL की मदद से किया गया है। इस चीज को भी चार्जशीट में डाला जाएगा।
NCB ने आज कोर्ट में 52 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। 12 हजार पेज की हार्ड कॉपी और 40 हजार पेज की सॉफ्ट कॉपी फाइल की गई है। NCB मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में आज पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। बता दें कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं। इसके बाद इस मामले में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं।
NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है। इनमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम शामिल हैं।
शादी की तैयारियों में जुटे ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, जल्द लेंगे सात फेरे!