Sushant Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब इस केस में ड्रग्स एंगल भी सामने आ रहा है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की चैट से कई खुलासे हुए हैं। सीबीआई (CBI) की टीम भी लगातार केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। केस की जांच पड़ताल में ईडी, सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हो गई है। NCB इस केस के ड्रग्स एंगल को खंगालेगी। रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली इन तीनों जांच एजेंसियों की रडार पर है।
सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद केस और भी उलझ गया है। अब इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच करेगा। NCB ने केस दर्ज कर लिया है। NCB रिया चक्रवर्ती, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी के खिलाफ जांच करेगी। एजेंसी ने रिया उनके भाई शोविक और दूसरे लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। ये वहीं लोग हैं जो ईडी की भी रडार पर हैं।
#WATCH Rhea Chakraborty was giving poison to my son, Sushant from a long time, she is his murderer. The investigating agency must arrest her and her associates: KK Singh, #SushantSinghRajput's father pic.twitter.com/EsVpAUlZMt
— ANI (@ANI) August 27, 2020
सुशांत के पिता केके सिंह ने भी रिया को गिरफ्तरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा रिया सुशांत को काफी समय से जहर दे रही थी, वह उसकी कातिल है। जांच एजेंसी को उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
इस केस को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन की निगरानी डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा की अगुवाई में NCB की टीम करेगी। दिल्ली की 3 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना होगी।
इसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट करते हुए लिखा “क्यों हम अभी तक अपराधियों को कस्टडी में लेने का इंतजार कर रहे हैं। #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant. अपने ट्वीट में श्वेता ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Why are we still waiting to take the criminals under custody?? #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant pic.twitter.com/yGkXRHu24R
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 26, 2020
वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने भी कई बड़े खुलासे किये। सिद्धार्थ ने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था। रिया के सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव को एक आईटी प्रोफेशनल से नष्ट कराया गया था। अब बड़ा सवाल ये है कि नष्ट हुई 8 हार्ड ड्राइव में आखिर कौन से राज दफ्न थे।
Sushant Case: सुशांत के 2 दोस्तों को मिल रहीं हैं धमकियां, Tweet कर मांगी सुरक्षा