Sushant Singh Rajput Suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर की आत्महत्या की खबर के बाद हर कोई स्तब्ध है। एक्टर की आत्महत्या के बाद से पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में है। एक्टर बहुत ही यंग टैलेंटेड स्टार थे। एक्टर की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस कई तरह के सवाल उठा रहे है। कई फैंस का ऐसा कहना है कि सुशांत के सात बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में अच्छा व्यव्हार नहीं किया जा रहा था उन्हें इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा था। इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया वही कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर नेपोटिज्म(Nepotism) प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं।
अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर में सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में कोर्ट में करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार और दिनेश समेत 8 कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एडवोकेट (Advocate) सुधीर ओझा ने बताया कि इन सभी पर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।
ओझा द्वारा दायर किए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे। इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था।
आगे एडवोकेट ने बताया कि एफआईआर में कहा गया है कि इन सभी लोगों के कारण सुशांत को आत्महत्या करने के लिए विवश होना पड़ा। ओझा ने बताया कि परिवाद पत्र में भादवि की धारा 306, 109, 504, और 506 के तहत आरोप लगाया गया है। सुशांत के आत्महत्या के बाद से बिहार में मातम छाया हुआ है। इस पत्र में गवाह के रूप में अभिनेत्री कंगना रनाौत के भी नाम दर्ज है। एडवोकेट ओझा ने बताया अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को मुकर्रर की है।
पिता ने भी सुशांत के निधन के बाद पहली बार दिया बयान
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने मुंबई पुलिस को हाल ही में अपना बयान दिया है। अपने इस बयान में उन्होंने सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात की जानकारी होने से इंकार किया है। अबतक जो इंडस्ट्री के कुछ लोग कह रहे थे। उनकी मौत के बाद पहली बार सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने भी पुलिस को बताया कि सुशांत इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे और ये बात खुद उन्हें सुशांत ने बताई थी। सुशांत के पिता ने पुलिस बयान में कहा है, ”पिछले कुछ महीनों में दो तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो लो महसूस करते है.’
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार वीले पार्ले के श्मशानभूमि में 15 जून को हो गया था । 15 जून को करीब 3.45 को सुशांत सिंह का पार्थिव शरीर श्मशानभूमि (Sushant Singh Rajput Funeral) पहुंच गया था।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: