Sushant Singh Rajput suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर की आत्महत्या की खबर के बाद हर कोई चौक गया है। एक्टर के परिवार पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। अभी सुशांत के निधन को दो दिन भी नहीं हुए की उनके घर एक और मौत हो गई है। सुशांत के गांव बिहार में उनकी चचेरी भाभी उनकी मौत का सदमा बर्दाश नहीं कर सकी।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या (Suicide) के गम को उनकी भाभी सुधा देवी (Sudha Devi) बर्दाश्त नहीं कर सकीं। सदमे में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत ठीक उस वक्त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार (Funeral) संपन्न हो रहा था। सुधा देवी ने देवर की मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना त्याग दिया था। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं।
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत इन 3 मशहूर डायरेक्टर के साथ करना चाहते थे काम, अधूरी रह गई उनकी तमन्ना
सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद से ही उनके गांव बिहार के पूर्णिया स्थित उनके पैतृक गांव मलडीहा तथा पटना के राजीव नगर इलाके में लोगों काे गम में रोते हुए भी देखा जा रहा है। इन दोनों जगहों से सुशांत के बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ीं थी। उनके खगडि़या स्थित ननिहाल में भी मातम का माहौल है। किसी को यकीन नहीं की सुशांत आत्महत्या कर सकते है। लोगो का कहना है कि सुशांत आत्महत्या करने वालो में से नहीं थे। बता दें कि सुशांत की चचेरी भाभी सुधा देवी पहले से बीमार चल रही थी। पूर्णिया के मलडीहा गांव जो कि सुशांत का पैतृक गांव भी है स्थित ससुराल में दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने भी की है।
सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया गया जिसमें उनके पिता केके सिंह, भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के गिने चुने लोग ही जा सके थे। सुशांत की एक बहन अमेरिका में रहती हैं जो आज भारत के लिए रवाना होंगी। लेकिन उन्हें एक बात की चिंता है। श्वेता ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, सभी की मदद से भारत जाने के लिए टिकट कन्फर्म हो गई है। मैं 16 जून को निकलूंगी। लेकिन मुझे 7 दिन के क्वारंटाइन पीरियड की चिंता है क्योंकि मुझे जल्द से जल्द अपने परिवार से मिलने जाना है।
बात दे, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर कई सवाल उठाए जा रहे है। कई फैंस का ऐसा कहना है कि सुशांत के सात बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में अच्छा व्यव्हार नहीं किया जा रहा था उन्हें इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा था। इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया वही कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर नेपोटिज्म(Nepotism) प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में कुछ हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: