Sushant Singh Rajput Suicide: बॉलीवुड एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उनके जाने का सभी को बहुत दुख है। सुशांत का अंतिम संस्कार वीले पार्ले के श्मशानभूमि में 15 जून को हो गया था । 15 जून को करीब 3.45 को सुशांत सिंह का पार्थिव शरीर श्मशानभूमि (Sushant Singh Rajput Funeral) पहुंच गया था। सुशांत के जाने के बद उनकी टीम ने एक्टर के विचार और आईडिया शेयर करने के लिए selfmusing.com वेबसाइट लॉन्च की है। सुशांत की टीम ने बताया कि Self Musing सुशांत का सपना था।
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने वेबसाइट की अनाउंसमेंट करते हुए फेसबुक पेज में लिखा- ”वो हमसे दूर चला गया लेकिन अभी भी हमारे बीच जिंदा है। #SelfMusing शुरू कर रहे हैं। आप जैसे प्रशंसक सुशांत के लिए वास्तविक “गॉडफादर” थे। जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस स्पेस को उनके सभी विचारों, शिक्षाओं, सपनों और इच्छाओं में परिवर्तित करना। हां, हम सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं। जिन्हें वो अपने पीछे छोड़ गए हैं”. #AlwaysAlive #BestofSSR.
He is away but he is still alive with us. Kickstarting #SelfMusing mode https://selfmusing.com/Fans like you were…
Posted by Sushant Singh Rajput on Tuesday, June 16, 2020
बता दे, फिलहाल ये वेबसाइड डेवलपिंग स्टेज पर है, जिसमें अभी सिर्फ होम पेज है। इसी के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता, डांसर, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति थे। # SelfMuse उनका जुनून था। जैसा कि उनसे वादा किया गया था, ये एक ऐसा स्थान है जिसमें उनके सभी विचार, सीख और इच्छाएं होंगी। वो चाहते थे कि लोग इन सब के बारे में जानें।
ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत के सुसाइड केस में बॉलीवुड के इन 8 सितारों के खिलाफ मामला दर्ज
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार वीले पार्ले के श्मशानभूमि में 15 जून को किया गया था। जहा उनके परिवार समेत कई को-स्टार अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: