बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Shushant singh rajput) आज कल अपनी आने वाली फिल्म छिछोरे को लेकर काफी बिजी हैं। फिल्म में उनके अपोसिट श्रद्वा कपूर काम कर रहीं हैं। हालांकि इस फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन इन सबके बाबजूद सुशांत सिंह राजपूत थोड़ा समय निकालकर अपने जन्म स्थान बिहार पहुंचे हुए थे। जैसा की हम सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली में पले बढ़े हैं लेकिन, उनका जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के मदीहा में हुआ था। जहां पर सुशांत सिंह राजपूत करीब 17 साल बाद गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता के-के सिंह और कजिन भाई के साथ यहां पहुंचे हुए थे। जहां वो 17 साल बाद खगड़िया में मां भगवती के मंदिर गए और अपनी मां की इच्छा को पूरा करते हए मुंडन भी करवाया। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने अपना पूरा सिर नहीं मुंडवाया बल्कि अपने पूरे बालों में से केवल एक लट ही कटवाई।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने गांव मदीहा में कुछ दिन बिताए और इसके बाद वो अपने ननिहाल चले गए। जो कि बिहार के खगड़िया जिले में हैं। जहां सुशांत ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मिलकर क्रिकेट खेला तो वहीं, गांव के लोंगो से भी मुलाकात की। जिसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।
यहां देखिए गांव में मस्ती करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की कुछ तस्वीरें…
तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं कि वो गांव वालों के साथ कितना एन्जॉय कर रहें हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने लोगों का स्वागत इतना गर्मजोशी से किया की उन्हें देखकर यह लग ही नहीं रहा था की वो यहां 17 साल बाद आये हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने यहां तस्वीरें भी खिंचवाईं साथ ही बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत उस समय केवल 16 साल के थे जब उनकी मां का निधन हो गया था और अपनी मां की अंतिम इच्छा के तौर पर ही वो अपने गांव आए और हिन्दू रिती-रिवाज से मुंडन भी कराया।