अंकिता लोखंडे के साथ फिल्म करने को लेकर सुशांत सिंह राजपूत का ट्विस्ट वाला जवाब, कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर

सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता की बॉलीवुड डेब्यू पर उन्हें बधाई दी है। लेकिन जब सुशांत से पूछा गया कि क्या आप भविष्य में कभी अंकिता के साथ बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग कर सकते हैं ?

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

सुशांत सिंह राजपूत आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं। कभी वे टीवी के भी स्टार हुआ करते थे। उस समय सुशांत सिंह अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे को लेकर भी चर्चे में रहते थे। अब दोनों अलग हो गए हैं और एक लम्बा अरसा हो गया है। सुशांत तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ ही चुके हैं पर अंकिता लोखंडे भी अपनी तरह से जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने मणिकर्णिका फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया जिस पर सुशांत सिंह राजपूत का रिएक्शन आपको बताते हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता की बॉलीवुड डेब्यू पर उन्हें बधाई दी है। लेकिन जब सुशांत से पूछा गया कि क्या आप भविष्य में कभी अंकिता के साथ बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग कर सकते हैं ?

इस सवाल को सुशांत सिंह ने पहले तो टाला पर जवाब घुमाफिर के दिया। सुशांत ने कहा कि ‘काम काम होता है। हमें कभी भी किसी के साथ भी काम को लेकर कुछ भी मना नहीं करना या सोच कर बैठना कि नहीं करना है या नहीं करूंगा या नहीं करना चाहिए।’ बस इतने से जवाब के बाद सुशांत ने चुप्पी साध ली और आगे बढ़ गए।

बता दें कि पवित्र रिश्ता नाम के सीरियल में सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे लीड रोल निभा रहे थे। ये दोनों रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे। उसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड का रुख कर लिया। लेकिन अंकिता ने सालों टीवी इंडस्ट्री में ही काम किया। बॉलीवुड में एंट्री करते ही सुशांत सिंह का अंकिता के साथ रिश्ता खत्म हो गया। इस बात का बहुत बड़ा झटका अंकिता को लगा था। उन्होंने सुशांत और अपने रिश्ते को लेकर कई तरह के विवादित बयान भी दिए थे।

सुशांत की बात करें तो आपको बता दें कि अभिनेता इस समय सोनचिड़िया नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की कहानी चंबल के डकैतों की कहानी पर आधारित है। ये फिल्म 8 फरवरी के दिन रिलीज होने जा रही है।

देखें सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।