Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर की आत्महत्या की खबर के बाद हर कोई स्तब्ध है। एक्टर की आत्महत्या के बाद से पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में है। एक्टर बहुत ही यंग टैलेंटेड स्टार थे। जिसे किसी भी किरदार को बहुत ही बखूब निभाते देखा गया था। एक्टर का यू जाना बॉलीवुड के लिए बहुत ही हानि है। बता दे, सुशांत सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि एस्ट्रो फिजिक्स(Astro physics), बिहेवियरल इकोनॉमिक्स(Behavioral Economics), एस्ट्रोनॉमी(Astronomy), क्वांटम फिजिक्स (Quantum physics) जैसे जटिल विषयों में भी काफी दिलचस्पी रखते थे। यही कारण है कि उन्हें इंडस्ट्री के सबसे शानदार इंटेलेक्ट वाले शख्स के तौर पर भी जाना जाता था। सुशांत हॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स के साथ भी काम करना चाहते थे।
सुशांत सिर्फ बॉलीवुड (Bollywood) तक ही सीमित नहीं रहना चाहते थे बल्कि वे हॉलीवुड(Hollywood) के उन डायरेक्टर्स के साथ भी काम करना चाहते थे जिनकी फिल्में देखकर वे काफी प्रभावित होते थे। बता दे, सुशांत ने आज से चार साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Director Christopher Nolan) के साथ काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा था कि ‘जिस हिसाब से नोलन का चीजों को देखने का नजरिया है, वो अद्भुत है। उनकी हर फिल्म में ऐसा देखा जा सकता है। मैं उनका एक वीडियो देख रहा था जिसमें वे अपनी फिल्म मेमेंटो के स्क्रीनप्ले को लेकर चर्चा कर रहे थे और ये बेहद शानदार था। उस वीडियो को देख कर एक्टर बहुत इम्प्रेस हुए थे। उन्होंने कहा उस वीडियो को देखकर मुझे एहसास हुआ था कि मैं तो कुछ नहीं जानता हूं।
सुशांत ने इसके अलावा टैक्सी ड्राइवर, गुडफेलाज, शटर आइलैंड, दि आयरिशमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर मार्टिन स्कोरसेजी (Martin Scorsese) के साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी। उन्होंने ये भी कहा था कि मैनहैट्टन, एनी हॉल, विकी क्रिस्टिना बार्सीलोना जैसी क्लासिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर वुडी एलन के साथ भी वे काम करना चाहते हैं। हालांकि सुशांत के जाने के बाद उनकी ये इच्छाएं अधूरी रह गई हैं।
बता दे, सुशांत सिंह राजपूत का पिछले 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। मुंबई के जाने-माने मनोचिकित्सक सुशांत का इलाज कर रहे थे।
सुशांत के मैनेजर को सुशांत का फोन पासवर्ड पता था। फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का दिखा. सुशांत ने अपने दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी को कॉल किया था, लेकिन महेश ने कॉल नहीं उठाया। महेश ने रविवार 12 बजे दोपहर को कॉल किया पर सुशांत ने फोन नहीं उठाया। तब तक सुशांत की मौत हो चुकी थी।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: