दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी लगातार जांच कर रही है। वहीं फैंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुशांत सिंह राजपूत के जस्टिस की मांग कर रहे हैं। देश के साथ साथ अब सुशांत को न्याय दिलाने की आवाज अमेरिका में भी उठ रही है। अमेरिका की सड़कों पर बड़े बड़े पोस्टरों के जरिए सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट कर कुछ पोस्टर शेयर किये हैं।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत के नाम के बैनर अमेरिका के शिकागो शहर की सड़कों पर लगे नजर आ रहे हैं। इन बैनर्स पर जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा दिखाई दे रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा ‘धन्यवाद शिकागो।’
NCB ने किया बड़ा खुलासा, ‘ड्रग सप्लायर अब्दुल का सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक से कनेक्शन’
श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के जरिए सुशांत की यादों को भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में श्वेता ने सुशांत का एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें वह दोनों हाथों से एक साथ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा ‘दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोग ऐसा कर सकते हैं।’ इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से ‘nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं।