Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम लगातार सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के साथ साथ अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने पूछताछ बताया कि सुशांत के मृत शरीर को उनके परिजनों के कहने पर नीचे लाया गया था। वहीं सिद्धार्थ के इस बयान पर अब सुशांत के परिवार के एक सदस्य ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
परिवार के क़रीबी सदस्य ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा ”मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए पिठानी का जो भी स्टेटमेंट बाहर आया है कि परिवार के कहने पर सुशांत के शरीर को नीचे उतारा गया था, बिल्कुल ग़लत है। परिवार के सदस्य ने आगे कहा कि सच्चाई यह है कि कोविड-19 पैनडेमिक की वजह से परिवार के लोग 14 जून की शाम को दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे और तब तक बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जायी जा चुकी थी।”
#SushantSinghRajputCase: Another team of Central Bureau of Investigation (CBI) officials arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. pic.twitter.com/LTZmugMlZb
— ANI (@ANI) August 26, 2020
वहीं परिवार के क़रीबी सदस्य ने बताया कि सुशांत की डेड बॉडी दिन में ही पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दी गयी थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रात को 11 बजे हुआ था। परिवार के सदस्य ने आगे कहा कि हमें यह जानकर हैरानी हुई कि सुशांत के रूम की चाबी खो गयी थी। जबकि घर पर रहने वाले सभी सदस्य वहां मजूद थे। यह जानकर भी हैरानी हुई कि चाबी वाले को बुलाया गया, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।
सुशांत केस में रिया की कुछ वॉट्सऐप चैट वायरल होने के बाद ड्रग एंगल भी सामने आ रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक ED ने रिया चक्रवर्ती के कुछ वॉट्सऐप चैट सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपे हैं जिसमें ड्रग्स और नशीली दवाओं को लेकर बातचीत है।
सुशांत केस में रिया की चैट से हुआ खुलासा, मेसेज में कहा गया-चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो