Sushant Death Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर रिया से पूछताछ कर रही है। रिया के भाई शोविक (showik) और सुशांत के दोस्त स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश को एनसीबी (NCB) ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
दीपेश की गिरफ्तारी को लेकर रिया के वकील का कहना है कि दीपेश को 4 सितम्बर से एनसीबी ने अपने पास रखा हुआ था और किसी को उनके बारे में पता नहीं था। रिया के वकील ने चीफ जस्टिस को अर्जी लिखी है कि दीपेश को गैर-कानूनी ढंग से 24 घंटों से एनसीबी ऑफिस में रखा गया था। वहीं एनसीबी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को दीपेश को बुलाया था। अब वकील ने अर्जी डाली है कि दीपेश सुशांत के स्टाफ थे, केस में दीपेश का कुछ भी लेना देना नहीं है। इसी के साथ ही एनसीबी के 24 घंटों से अधिक समय तक दीपेश को रखने की बात पर भी अर्जी के जरिए जवाब मांगा है।
रिया के मोबाइल ने ही खोली उनके दावे की पोल, इंटरव्यू में कहा था ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं
He (Dipesh Sawant) was in their (NCB) custody since Sept 4, without his family being informed. He should've been produced before court within 24 hrs. We've filed a plea against him being kept in custody for over 24 hrs. Court has called for reply from NCB: Dipesh Sawant's lawyer https://t.co/BQ8AAGhANq pic.twitter.com/iI7qyZiGMr
— ANI (@ANI) September 6, 2020
बता दें सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी ने 9 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी दी है। दीपेश सावंत अब एनसीबी दफ्तर वापस आ गए है। दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था।
शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद पिता इंद्रजीत का बयान, कहा- अगली गिरफ्तारी रिया की होगी