Sushant Case: रिया चक्रवर्ती से NCB की पूछताछ जारी, गिरफ़्तारी की तलवार लटकी!

रिया के वकील ने चीफ जस्टिस को अर्जी लिखी है कि दीपेश को गैर-कानूनी ढंग से 24 घंटों से एनसीबी ऑफिस में रखा गया था।

रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

Sushant Death Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर रिया से पूछताछ कर रही है। रिया के भाई शोविक (showik) और सुशांत के दोस्त स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश को एनसीबी (NCB) ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

दीपेश की गिरफ्तारी को लेकर रिया के वकील का कहना है कि दीपेश को 4 सितम्बर से एनसीबी ने अपने पास रखा हुआ था और किसी को उनके बारे में पता नहीं था। रिया के वकील ने चीफ जस्टिस को अर्जी लिखी है कि दीपेश को गैर-कानूनी ढंग से 24 घंटों से एनसीबी ऑफिस में रखा गया था। वहीं एनसीबी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को दीपेश को बुलाया था। अब वकील ने अर्जी डाली है कि दीपेश सुशांत के स्टाफ थे, केस में दीपेश का कुछ भी लेना देना नहीं है। इसी के साथ ही एनसीबी के 24 घंटों से अधिक समय तक दीपेश को रखने की बात पर भी अर्जी के जरिए जवाब मांगा है।

रिया के मोबाइल ने ही खोली उनके दावे की पोल, इंटरव्यू में कहा था ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं

बता दें सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी ने 9 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी दी है। दीपेश सावंत अब एनसीबी दफ्तर वापस आ गए है। दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.