भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा सवराज (Sushma Swaraj) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई गम में डूब हुआ है। यहां तक की कई बड़े राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दिए हैं, जिनमें अनुपम खेर (Anupam Kher), जावेद अख्तर (Javed Akhtar), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जैसे कई सितारे शामिल हैं।
बॉलीवुड में इस वक्त शोक की लहर दौड़ रही है। हर कोई उस आइरन लेडी को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने भारत के इतिहास में कई बड़े-बड़े फैसले लिए। उनके निधन की खबर सुनते ही महान गायिका लता मंगेशकर (Sushma Swaraj Lata Mangeshkar) को गहरा सदमा पहुंचा। उन्होंंने अपने ट्वीट में लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख पहुंचा। एक गरिमामयी और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ रखने वाली और एक प्रिय मित्र। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं, संजय दत्त ने उनके निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि वह उन्हें इस बारे में जानकार काफी हैरानी हुई और वह हमेशा मेरे दिल के करीब रही हैं।
यहां देखिए लता मंगेशकर का ट्वीट…
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,’ सुषमास्वाज जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं। वह एक ऐसी गतिशील नेता थी, जो सर्वसम्मति से सभी की प्रशंसा और सम्मान करती थीं। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ। उनकी आत्मा को शांति मिले।,’
Extremely sad to hear about the passing away of #SushmaSwaraj ji…she was such a dynamic leader, someone who was unanimously admired and respected by all. My thoughts and prayers with her family. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2019
वहीं, एक्टर अनूपम खेर ने अपने ट्वीट में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें सुषमा स्वराज जैसी महान नेता को खोने का बहुत दुख हुआ है।
एकता कपूर ने बचपन में हुई मुलाकात को किया याद
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने निधन पर दुख जताते हुए लिखा अपने छोटी उम्र में मुझे सुषमा जी का बहुत समर्थन मिला! मेरे पास अभी भी वो तस्वीरे हैं, जिनमें वह मुझे मेरे पूरे ऑफिस में मेरा पहला पुरस्कार दे रही हैं! उन्हें खोने का मुझे दुख है, जिन्होंने मुझे अपना पहला पाठ पढ़ाया है।
यहां देखिए एकता कपूर का किया गया ट्वीट
In my younger years I got so much support from Shushma ji ! I still have pictures with her giving me my first award all over my office!gutted sad at d loss of a lady who taught me my first lesson… women should help women grow ! Thanku n rip shushmaji #RIPSushmaSwarajJi https://t.co/tyAHCa3vYf
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 6, 2019
जब रितेश देशमुख की पहली फिल्म के सेट पर पहुंची सुषमा स्वराज
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने कुछ वक्त पहले अपने ट्वीट के जरिए बताया कि जब वो और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रामोजी फिल्म सिटी पहुंची और दोनों को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की सफलता की कमना भी की थी।
देखिए रितेश देशमुख का ट्विट
I had the good fortune of meeting #sushmaswaraj ji (Minister I&B) in 2001 when she visited #RamojiFilmCity where @geneliad & me were shooting for our debut film #TujheMeriKasam-she blessed us & wished us success, as newcomers it energised & encouraged us-ThkYou for your grace mam
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
यहां देखिए बाकी टीवी और बॉलीवुड सितारों ने कैसे दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
A force of nature she was. Too young to go. Saddened to hear this untimely news. A nation’s loss. #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— Boman Irani (@bomanirani) August 6, 2019
अनुराग कश्यप ने तारीफ करते हुए किया याद
Rest in peace @SushmaSwaraj ji. You were the most amazing parliamentarian and the minister and always there for your constituents . I will miss you and am sure we all will miss you .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) August 6, 2019
अनुष्का शर्मा ने मांगी उनकी आत्म की शांति
Saddened to hear about the sudden demise of Sushma Swaraj ji . May her soul rest in peace 🙏
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 6, 2019
अर्जुन कपूर का ट्विट
India has lost its extraordinary leader, minister and personality.. May God bless her soul 🙏 #SushmaSwaraj
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 6, 2019
जावेद अख्तर ने ऐसे जताया दुख
Deeply saddened by Sushma ji’s demise.The Music Fraternity will be indebted to her for magnificent defence of their rights in the Lok Sabha . You were an exceptional person Sushmaji. We will always remain thankful to you.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 6, 2019
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर का ट्विट
Shocked to hear the sudden demise of @SushmaSwaraj ji. She was a gracious lady & astute parliamentarian. Did a excellent job as the External Affairs Minister. My heartfelt condolences to her family members. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/m5k8Hed6v3
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 6, 2019
तस्वीर के जरिए अमिताभ बच्चन ने बताया उनकी कमी कोई नहीं पूरी कर सकता
T 3251 –
'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।' ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
यहां देखिए सुषमा स्वराज का राजनीति का सफर