एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड के कई सितारे सदमें में आ गए हैं। सुशांत महज 34 साल में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि वह पिछले 6 माह से डिप्रेशन में थे। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने डिप्रेशन को लेकर अपनी जिंदगी से जुड़ी बात साझा की है।
सुष्मिता सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘एक समय मैं भी बहुत डिप्रेशन में रही थी। मुझे पता है वह बहुत रियल इमोशन होता है। उस समय हंसना बहुत मुश्किल है फिर भी हमें जीवन चुनना पड़ता है। हमें जीवन को चुनना भी चाहिए। हर इंसान अलग होता है। कुछ लोगों को दोस्तों और परिवार के सपोर्ट की जरुरत होती है तो कुछ डॉक्टर या मानसिक चिकित्सक के पास जाते हैं। यह उनकी समस्या पर निर्भर करता है।
सोनम कपूर ने बंद किया सोशल मीडिया पर कॉमेंट सेक्शन, कहा- मैं संकोच नहीं करती लेकिन…
सुष्मिता सेन ने आगे कहा कि मेरी जिंदगी के कई उद्देश्य हैं। मेरी दो बेटियां हैं। अब मैं अकेले उनका पालन पोषण कर रही हूं। मैं यह नहीं सोच सकती कि जिंदगी खत्म हो गई।’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे से की थी। इसी साल वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे। साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद सुशांत राब्ता, वेलकम टु न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए।
जिया खान की मां राबिया का सलमान खान पर आरोप, कहा-जिया केस में सलमान ने पुलिस पर बनाया था प्रेशर