SWA अवार्ड 2020- पहली बार हो रहे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड को मिला ऋतिक रोशन का सपोर्ट!

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन यानि की (SWA) पहली बार एक ऐसा अवार्ड लेकर आ रहे हैं जहाँ पर मायानगरी के उन सितारों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने अभिनय के हुनर से नही बल्कि अपने कलम की जादू से इतिहास रचते हैं, यू कहे कि बॉलीवुड में पहली बार एक ऐसा अवार्ड फंक्शन होने जा रहा हैं जहां सिर्फ राइटर को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

  |     |     |     |   Updated 
SWA अवार्ड 2020- पहली बार हो रहे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड को मिला ऋतिक रोशन का सपोर्ट!

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन यानि की (SWA) पहली बार एक ऐसा अवार्ड लेकर आ रहे हैं जहाँ पर मायानगरी के उन सितारों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने अभिनय के हुनर से नही बल्कि अपने कलम की जादू से इतिहास रचते हैं, जिनके लिखे हुए संवाद और गाने किसी पहचान के मोहताज नही हैं बल्कि अपने आप मे एक नाम हैं, यू कहे कि बॉलीवुड में पहली बार एक ऐसा अवार्ड फंक्शन होने जा रहा हैं जहां सिर्फ राइटर को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कोरोना महामारी के बीच पहली बार वर्चुअली हो रहे इस अवार्ड फंक्शन को सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपना पूरा सपोर्ट दिया हैं, साथ ही उन्हें बेसब्री से इन्तेजार है इस अवार्ड फंक्शन का ।

ऋतिक कहते हैं ” कहा जाता हैं कि कलम में तलवार से ज्यादा ताकत होती हैं और मुझे भारतीय फिल्मों की ताकत-लेखकों के इस जश्न में शामिल होने की बेहद खुशी हैं। पहली बार दिए जा रहे इन पुरस्कारों के जरिये स्क्रीन राइटर एसोसिएशन से जुड़े लोग लेखकों के योगदान का सम्मान करेंगे। मुझे #SWAawards2020 का इंतजार हैं”।

ऋतिक ही नही बल्कि उनके पापा राकेश रोशन , फ़िल्म निर्देशक श्रीराम राघवन भी स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के इस पहल से बेहद खुश हैं और जल्द ही होने वाले इस अनोखे अवार्ड के लिए उत्साहित भी हैं।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply