कास्टिंग काउच: स्वरा भास्कर ने बताया फिल्म प्रोड्यूसर ने पीछा कर की थी KISS करने की कोशिश

कास्टिंग काउच पर स्वरा भास्कर का बड़ा बयान

कास्टिंग काउच पर स्वरा भास्कर का बड़ा बयान

स्वरा भास्कर अक्सर अपने बोल्ड बयानों की वजह से ख़बरों का हिस्सा बनी रहती है| इस साल उन्होंने ‘पद्मावत’ के लिए निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिख कर क्रिटीसाइज़ किया| वहीँ हाल में ही रिलीज़ हुई उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग में उनके मास्टरबेशन सीन को भी लेकर ट्विटर और मीडिया में खूब हो-हल्ला हुआ था|  हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव साझा किया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे|

स्वरा भास्कर ने कास्टिंग काउच के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा , ‘मैं काम के सिलसिले में एक प्रोड्यूसर के दफ्तर गई। वहां उसके मैनेजर के साथ मेरी मीटिंग हुई। जब मैं कमरे से बाहर आई तो वह शख्स मेरे पीछे-पीछे बाहर आया और मुझे किस करने की कोशिश की। मैं पीछे मुड़ी तो उसने कहा-आई लव यू बेबी’

स्वरा भास्कर ने बताया कि इस दौरान वो बहुत ही घबरा गयी थी|आपको बता दें इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है|

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताते हुए कहा कि , ‘मेरे सामने शर्त रखी जाती थी कि अगर फिल्म में काम चाहिये तो खुद को पेश करना होगा। मैंने कई रोल इसलिए गंवा दिये क्योंकि मैं इसके लिए राज़ी नहीं थी। हालात इतने बिगड़ गए कि लोग मेरे मैसेज का भी जवाब नहीं देते थे क्योंकि वो जानते थे मैं कभी भी कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं होंगी।’

यही नहीं स्वरा भास्कर के साथ एक और ऐसा ही वाकया हुआ था| उन्होंने बताया,  ‘एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे साथ छेड़खानी हुई। शूटिंग के सिलसिले में हम 56 दिनों के लिए एक रीमोट लोकेशन पर गए थे। डायरेक्टर ने मुझे कई मैसेज किये और साथ डिनर करने के लिए बुलाया। वह मुझे दिनभर घूरता था और रात को सीन डिस्कस करने के बहाने होटल के कमरे में बुलाता था।’ स्वरा भास्कर ने आगे बताया, ‘शूटिंग के पहले हफ्ते की बात है, वह फिल्म डायरेक्टर मेरे साथ लव, सेक्स और वन नाइट स्टैंड के बारे में बातें करने लगा। एक रात वह शराब के नशे में धुत मेरे होटल रूम में आ धमका और गले लगाने के लिए कहने लगा। वो सब बहुत डरावना था।’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।