अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने गार्गी कॉलेज (Gargi College) के लड़कियों से हुई छेड़खानी पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने एक पोस्ट रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि ‘ये क्या हो रहा हैं दिल्ली में। गार्गी कॉलेज में पागलपन और नीचता।” बता दें, गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी का मामला पता चला है। इसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर विरोध कर रहे है।
बता दें, यह मामला गार्गी कॉलेज (Gargi College) के फेस्टिवल के दौरान हुआ है। कुछ पियक्क्ड़ लोग कॉलेज में घुस आये और लड़कियों को तंग करने लगे। वहां पर कुछ सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले भी थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया बस खड़े हो कर देखते रहे।
What the hell is going on in #Delhi
Madness & depravity in Gargi College!?!? #Shameful https://t.co/AO2K8rp9gN— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 9, 2020
अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर एक छात्रा ने NDTV को फोन पर बताया, ‘वो कॉलेज के छात्र नहीं थे। वो करीब 30-35 साल के लोग थे। उनमें से आधे नशे में थे। हमारे पास उनके विजुअल्स हैं जिनमें वो कैंपस के अंदर सिगरेट पी रहे हैं।’
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी इस मामले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा हैं कि ‘#GargiCollege में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ ये क्या चल रहा है ?? यहां मैंने पढाई की है… यह देख मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है! हम अपनी बेटियों की रक्षा क्यों नहीं कर सकते? हम इस देश में अपने छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर सकते हैं ??
Mass molestation in #GargiCollege What the hell is going on ?? This is where I studied…. Makes me so sick and angry! Why can’t we protect our daughters ? Why can’t we protect our students in this country??
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) February 10, 2020
ऐसे में दिल्ली में क्या वाकई में लडकियां अब भी सुरक्षित नहीं है? क्या अब भी लोग ऐसा कारनामों को रोकने के बजाये उसे खड़े रहकर सिर्फ देखते है? इस पोस्ट से ऐसे कुछ सवाल सामने आते है।
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी लिखती है, यह आखिरी तिनका है! अगर महिलाएं अपने कॉलेज के अंदर भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं, तो आप उनकी तरह, उनकी स्वतंत्रता / शिक्षा की परवाह करना बंद कर दें। यह #GargiCollege के एक शिक्षक का एक भयावह खाता है। इन गुंडों को कानून से बड़ा बनाने के लिए किसको दोषी ठहराया जाए?
This is the last straw!If women can't even be safe inside their college,then stop pretending like you care about them,their freedom/education. This is a horrifying account of a teacher from #GargiCollege.Who is to blame for making these goons feel bigger than the law?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 10, 2020
बरखा दत्त ने भी गार्गी कॉलेज के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह लिखती है ‘आपको डरना होगा जब पुलिस एक परिसर में छात्रों का विरोध करता है लेकिन दूसरे परिसर में सामूहिक यौन शोषण से महिलाओं की रक्षा नहीं करता।
You have to be scared when a police force thrashes students in a campus protest but doesn't protect women from mass sexual abuse on another campus. #GargiCollege
— barkha dutt (@BDUTT) February 10, 2020