अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने गार्गी कॉलेज (Gargi College) के लड़कियों से हुई छेड़खानी पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने एक पोस्ट रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि ‘ये क्या हो रहा हैं दिल्ली में। गार्गी कॉलेज में पागलपन और नीचता।” बता दें, गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी का मामला पता चला है। इसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर विरोध कर रहे है।
बता दें, यह मामला गार्गी कॉलेज (Gargi College) के फेस्टिवल के दौरान हुआ है। कुछ पियक्क्ड़ लोग कॉलेज में घुस आये और लड़कियों को तंग करने लगे। वहां पर कुछ सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले भी थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया बस खड़े हो कर देखते रहे।
अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर एक छात्रा ने NDTV को फोन पर बताया, ‘वो कॉलेज के छात्र नहीं थे। वो करीब 30-35 साल के लोग थे। उनमें से आधे नशे में थे। हमारे पास उनके विजुअल्स हैं जिनमें वो कैंपस के अंदर सिगरेट पी रहे हैं।’
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी इस मामले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा हैं कि ‘#GargiCollege में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ ये क्या चल रहा है ?? यहां मैंने पढाई की है… यह देख मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है! हम अपनी बेटियों की रक्षा क्यों नहीं कर सकते? हम इस देश में अपने छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर सकते हैं ??
ऐसे में दिल्ली में क्या वाकई में लडकियां अब भी सुरक्षित नहीं है? क्या अब भी लोग ऐसा कारनामों को रोकने के बजाये उसे खड़े रहकर सिर्फ देखते है? इस पोस्ट से ऐसे कुछ सवाल सामने आते है।
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी लिखती है, यह आखिरी तिनका है! अगर महिलाएं अपने कॉलेज के अंदर भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं, तो आप उनकी तरह, उनकी स्वतंत्रता / शिक्षा की परवाह करना बंद कर दें। यह #GargiCollege के एक शिक्षक का एक भयावह खाता है। इन गुंडों को कानून से बड़ा बनाने के लिए किसको दोषी ठहराया जाए?
बरखा दत्त ने भी गार्गी कॉलेज के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह लिखती है ‘आपको डरना होगा जब पुलिस एक परिसर में छात्रों का विरोध करता है लेकिन दूसरे परिसर में सामूहिक यौन शोषण से महिलाओं की रक्षा नहीं करता।