JNU Attacks: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम जेएनयू छात्र और शिक्षकों पर हमला हुआ हैं और इस बात अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बहुत घबरा गई हैं। घबरा स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जहां वह छात्रों से अपील कर रही है की जेएनयु के नॉर्थ गेट पर जाए और पुलिस से कहे जो कुछ हो रहा उसे रोके।
दरअसल रिपोर्ट के अनुसार नकाबपोश हमलावरों ने कई हॉस्टलों पर हमला किया। जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हिंसा को अंजाम दिया है। वही एबीवीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये दावा किया है कि इस हमले के पीछे लेफ्ट विचारधारा वाले संगठनों (SFI, AISA और DSF) का हाथ है।
वहीँ स्वरा का कहना है कि उन्ही में के हॉस्टल में उनके माता-पिता रहते हैं और उनके माँ के मैसेज मिलने के बाद वह बहुत घबरा गई हैं।
FROM MY MOTHER via sms: The mob outside the north gate is shouting desh ke gaddaaron ko, goli maaro salon ko.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
Pls GO TO JNU !!! Your physical presence will force #DelhiPolice to do its job! 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/Mk64qBVkcA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
Sir pls go to JNU right now!!!!!!! Your physical presence will force #DelhiPolice to act and end this terror rampage!!!! 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/kOTT55BP0v
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
स्वरा आलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है। तापसी लिखती है- “जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है। ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा। ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है। आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही हैं। ये हम सब के देखने के लिए है। ये बेहद दुखदायी है।”
such is the condition inside what we consider to be a place where our future is shaped. It’s getting scarred for ever. Irreversible damage. What kind of shaping up is happening here, it’s there for us to see…. saddening https://t.co/Qt2q7HRhLG
— taapsee pannu (@taapsee) January 5, 2020
उन्होंने इसके कुछ मिनटों के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा – “दिल और दिमाग की रेस में सिर्फ 6 मिनट का अंतर है। दिल अगर पहले काम करना बंद करता है तो उसके रुकने के बाद दिमाग के पास भी सिर्फ 6 ही मिनट हैं, खत्म तो वो भी होगा। हम शायद इस वक्त उस मध्यांतर में हैं।”
Dil aur dimaag ki race mein sirf 6 minute ka difference hai. Dil agar pehle kaam karna bandh karta hai toh uske rukne ke baad dimag ke paas bhi sirf 6 hi minute hai, khatam toh woh bhi hoga. hum shayad is waqt us madhayantar mein hai.
— taapsee pannu (@taapsee) January 5, 2020
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर गुस्सा व्यक्त किया है। रितेश ने ट्वीट में लिखा है- “आपको आपने चेहरे पर मास्क क्यों पहनना है? क्योंकि आप जानते हो की आप गलत,अवैध और दंडनीय कर रहे हो।”
Why do you need to cover your face? Because you know you are doing something wrong, illegal & punishable. There is no honour in this-Its horrific to see the visuals of students & teachers brutally attacked by masked goons inside JNU-Such violence cannot & should not be tolerated
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 5, 2020
Absolutely disturbed to see the visuals of masked goons enter JNU and attack students & teachers – sheer brutality!! Humble appeal to the police to identify the perpetrators and bring them to justice
— Genelia Deshmukh (@geneliad) January 5, 2020
आपको बता दें स्वरा ने जेएनयू से पढ़ाई की है वही तापसी ने भी दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो :