Swara Bhasker: बॉलीवुड में स्वरा भास्कर को नहीं मिल रहा काम! ऐक्ट्रेस ने भावुक होकर बयां किया दर्द; कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने फिल्मी करियर को लेकर चिंतित नजर आईं, उनका मानना है की उन्होंने खुद अपने करियर को जोखिम में डाला है. स्वरा ने बताया की अब उन्हें उतना काम नहीं मिल रहा जितना वो एक्स्पेक्ट करती हैं

Bollywood News: बॉलीवुड की बेबाक ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आए दिन अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा मे है. अपने निडर अंदाज के लिए मशहूर स्वरा भास्कर किसी भी बात को लेकर खुलकर बोलती नजर आती हैं और यही वजह है कि कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार भी होना पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं उनके बयानों को लेकर कई बार जान से मारने की धमकिययां भी उन्हें मिली रही है हैं. चर्चा में रहने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता, उनके बयानों का असर उनके करियर पर भी पड़ता नजर आया है.

खतरे में स्वरा

स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhasker) ने बताया ‘उन्हें लगता है कि खुद उन्होंने अपने करियर को खतरे में डाल दिया है’. ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं स्वरा भास्कर का कहना है कि ‘अब उनके पास पर्याप्त काम नहीं है. उन्होंने कहा की वे वेब सीरीज में लीड रोल में रही हैं और उन्हें कभी खराब रिव्यूज नहीं मिले, लेकिन इन सब के बावजूद अब उतना काम नहीं मिल पा रहा जितना मिलना चाहिए’. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान अपने पिता को याद कर हुए भावुक, कहा- ‘अब्बा जान को देखकर होती थी तकलीफ…’

प्रोफेशनल लाइफ पर असर

अपने फिल्मी करियर के मौजूदा दौर से स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) काफी निराश नजर आ रही हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि उनके बयानों के चलते उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर गहरा असर पड़ा है. स्वरा का कहना है कि ‘वह जो डिजर्व करती हैं उन्हें नहीं मिल पा रहा’. हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान इजराइली फिल्म मेकर नदव लापिड (Nadav Lapid) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रपोगेंडा बताया था, जिसे स्वरा भास्कर ने सही ठहराते हुए ट्वीट कर उसका समर्थन किया था. इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की काफ़ी आलोचना कि गई थी. यह भी पढ़ें: BB16: शालीन भनोट की एक्स वाइफ पर कमेंट करना अर्चना गौतम पर पड़ा भारी, सलमान खान ने कहा- ‘खुद को समझती क्या हैं’

रिस्क की कीमत 

 स्वरा भास्कर ने कहा – ‘मैंने जानबूझकर रिस्क लिया जो मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है वह मेरा काम है, इस रिस्क की बड़ी कीमत है मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है. जो मौके मुझे मिले हैं उससे कहीं बेहतर मैं एक्टर हूँ और उससे अधिक करने में सक्षम भी हूँ, मेरे करियर ट्रैक का रिकॉर्ड बेहतर रहा है’. यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने खुद को स्टार वाइफ कहलाने को लेकर कही बड़ी बात, पूछा ‘स्टार हसबैंड क्यों नहीं ?..’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

shobhitmishra :अमूमन मैं किसी भी तरह के हिन्दी कंटेंट को लिखने के लिए आजाद हूँ … पॉलिटिकल कंटेंट से लेकर एंटरटेनमेंट तक। अक्तूबर 2021 से कंटेंट राइटिंग में हूँ और हर रोज नया सीखते हुए हिन्दी रश के साथ काम करने की अभी यह नई शुरुआत है।