बॉलीवुड इंडस्ट्री के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुईं बड़े-बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धराशाही होती नजर आई हैं. इसको लेकर अब तक कई बड़े सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को लेकर ‘बायकॉट ट्रेंड’ (Boycott Trend) बना हुआ है. अब इसको लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने जो कहा है उसे जानकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को मिर्ची लग सकती है.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर कुछ कारण बताए. स्वरा ने कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajuput) की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बुरी इमेज लोगों के मन में आ गई है. वहीं स्वरा भास्कर ने कहा कि ये वैसे ही हालात हैं, जैसे कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के साथ हुआ है. बॉलीवुड की हालत कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसी हो गई है.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कहा है कि, ‘ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हर कोई पप्पू कहने लगा, इसलिए धीरे-धीरे लोगों को इसपर यकीन होने लगा. जबकि मैं उनसे मिली हूं और वो बहुत ही सुलझे हुए और समझदार इंसान हैं. इंडस्ट्री के लिए भी ऐसा ही ‘पप्पूकरण’ किया गया है.’
इसी के साथ ही स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के उस बयान को भी सही बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में इस समय मंदी का माहौल है और लोगों के पास फिल्में देखने के लिए उतना पैसा नहीं है. स्वरा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की वजह से लोग फ़िल्में देखने नहीं आ रहे हैं.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने इस इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भी इस प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि सुशांत की दुखद मृत्यू के बाद लोगों के सामने बॉलीवुड की एक काली तस्वीर तैयार की गई है. बॉलीवुड को लेकर लोगों को सिर्फ यही लगता है कि ये एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ शराब, ड्रग्स और सेक्स ही होता है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: