इस चुनावी (lok sabha election 2019 ) गर्मा गर्मी में जहां बॉलीवुड के कुछ सितारें राजनैतिक पार्टियों का उम्मीदवार बने हुए हैं। वहीं कुछ ऐसे सितारें भी मौजूद हैं जो अपनी पसंदीदा पार्टियों या अपने करीबियों को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और स्वरा भास्कर जैसे नाम शामिल हैं। अपने बेबाकी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (swara bhaskar) आज कल अलग-अलग पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं। हाल ही में स्वरा, वामपंती दल के बेगूसराय से प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए बिहार जाकर चुनाव प्रचार करती नजर आई थी। जिसके बाद अब एक्ट्रेस आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंची हुई हैं।
जैसा की हम सभी जानते हैं की, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। चाहे वो अपने विवादित बयानों के चलते हो या किसी पार्टी या नेता को आड़े हाथ लेना हो लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेते हुए एक वीडियो शूट करता है और उनके कान में कहता है की मैडम ‘आएगा मोदी ही’ करीब 6 सेकेण्ड का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखिए सेल्फी लेते वक्त स्वरा और उस शक्स के बीच हुई बातचीत….
Epic beizzati @ReallySwara 😭😂 pic.twitter.com/pagmSKMhbU
— Mikku🐼 (@effucktivehumor) May 8, 2019
इस वीडियो को स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शायर करते हुए लिखा…
मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं, लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया। जिसे मैं एकदम घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत मानती हूं। यह कुछ और नहीं सिर्फ मोदी भक्तों का ट्रेडमार्क है। इसलिए मैं बहुत ज्यादा हैरान नहीं हूं। एक बात बता दूं ऐसे भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है।
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्ववीट…
A guy asks for a selfie @ airport; I oblige ‘coz I don’t discriminate people who want selfies based on their politics. He sneakily shoots a video. Tacky & underhand tactics r trademarks of bhakts. I’m unsurprised. But always glad 2 make bhakts feel like their lives are worthwhile https://t.co/bKyFEOKZQh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 8, 2019
आपको बता दें स्वरा भास्कर ने मालेगांव धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भाजपा को इस हरकत के लिए “शर्मनाक” कहा था। आईएएनएस से बातचीत करते हुए स्वरा ने कहा था…
प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव में जो प्रतिनिधित्व किया है वह हानिकारक है। वह राजनीति और अपराध का मिश्रण है। उन पर आतंकवाद का आरोप है। आतंकवाद समाज और देश में सद्भाव को नष्ट करने का एक प्रयास है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
गुरुवार को स्वरा भास्कर दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए चुनावी प्रचार में उतरेंगी। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विट करके दी है। ट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा कि पढ़े-लिखे, जागरूक और तरक्कीपसंद युवा राघव जैसे लोगों को संसद पहुंचने के लिए हमारे सहयोग की जरूरत है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी का अंदाज देख इम्प्रेस हुईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
यहां देखिए स्वरा भास्कर का लेटेस्ट वीडियो…