एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के देहांत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने करण जौहर (Karan Johar) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लताड़ लगाई थी। सुशांत के फैंस कह रहे हैं कि जब वे थे तो उनका कद्र नहीं किया और अब ट्विटर पर शोक व्यक्त कर रहे है। उनके भावुक भरे ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसपर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपना रिएक्शन दिया है। स्वरा ने आलिया और करण के बचाव में ट्वीट के जरिये अपनी राय दी है।
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का कहना है, ‘भारत के कुछ हिस्सों में ट्विटर पर सुशांत की दुखद आत्महत्या के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट को दोषी ठहराया जा रहा है, वह भी एक मूर्खतापूर्ण और बेकार चैट शो पर खेले गए मूर्खतापूर्ण खेल की वजह से (यह उन लोगों के लिए जो अब बॉलिवुड नेपोटिज्म को गालियां दे रहे हैं) यह मूर्खता और पाखंड की पराकाष्ठा है।’
Parts of India Twitter blaming #KaranJohar and #AliaBhatt for the tragic suicide of Sushant – for some silly game played on a frivolous and pointless chat show (that All those people who are now abusing Bollywood nepotism lapped up) is both the height of idiocy and hypocrisy! 1/n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2020
वहीं दूसरे ट्वीट में स्वरा लिखती है, ‘सुशांत ने कोई नोट नहीं छोड़ा। हम नहीं जानते कि उसके साथ क्या हुआ। हमें इसका कारण पता नहीं है। एक परेशान व्यक्ति के दर्द का उपयोग करते हुए उस कुंठा को बाहर निकालना बंद करें। उन्होंने एक नोट नहीं छोड़ा! वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था। वह चला गया। उसे अपनी शांति और अपने परिवार की निजता दें।’
Sushant didn’t leave a note. We don’t know what he went thru. We don’t know the cause. STOP taking out ur frustration using the pain of a troubled person. He didn’t leave a note! Get it? He didn’t want to talk about it. He’s gone. Let him have his peace & his family privacy. 2/n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2020
सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का जिक्र फिर होने लगा है। कहा जा रहा हैं कि सुशांत को सभी बड़े प्रोड्यूसर ने बैन कर दिया था। उनके साथ बड़ी बैनर काम नहीं करना चाहते थे। खबर यह भी हैं कि सलमान खान ने सुशांत को घर बुलाकर डांट भी लगाई थीं वे सूरज पांचोली से दूर रहे। उनसे पिछले 6 बड़ी फिल्में छीन ली गई थी। जिसके वजह से वजह डिप्रेशन में थे और 6 महीनो से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
सुशांत ने 14 जून, 2020 सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच फांसी लगाकर सुसाइड की है। हालंकि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह सुसाइड मामला दर्ज है लेकिन पुलिस इस केस को अलग एंगल से जांच करने वाली है। आपको बता दें, सुशांत का अंतिम संस्कार वीले पार्ले में 15 जून को किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कृति सनोन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, राजकुमार राव, दिनेश विजन और उनका परिवार और करीबी दोस्त सुशांत को अंतिम बिदाई देने पहुंचे थे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: