टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) एक और आफ़त आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) की गाने अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर किए थे। जिसके चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सिनेमा विंग के अध्यक्ष आमेय खोपकर ने उन्हें ट्वीट जरिये सख्त चेतावनी दी है। जिसके चलते भूषण कुमार ने उनसे माफ़ी मांगी है।
आमेय खोपकर (Amey Khopkar) ने ट्वीट कर कहा हैं कि, “टी-सीरीज को चेतावनी, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने टी-सीरीज अपने यूट्यूब चैनल से तुरंत हटाए वरना हम इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे।” इसका सोशल मीडिया पर काफी विरोध भी किया गया था। आपको बता दें, ट्विटर पर #UnsusbcriberTseries ट्रेंड करने लगा था।
एमएनएस (MNS) की धमकी और जनता के विरोध को देखते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने तुरंत आमेय खोपकर और लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया से आतिफ असलम के गाने भी हटा लिए हैं।
पाक एक्टर अली जफर ने सुशांत के साथ फोटो की पोस्ट, लिखा- बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन इंसान थे
आपको बता दें, भूषण कुमार पहले सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के निशाने पर आये थे। सोनू निगम ने आरोप लगाया हैं कि दो बड़े माफिया म्यूजिक चैनल नए सिंगर्स को चांस नहीं देते हैं और उनके गाये हुए गाने फिर किसी दुसरे के आवाज में डब कर रिलीज़ करते है। सोनू निगम के सपोर्ट में सुनील पाल और अदनान सामी भी आगे आये है।
दुबई के मॉल में घूमते दिखे सोनू निगम, कहा- ‘कोई पहचान नहीं रहा मुझे’
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: