ट्रोलर ने तापसी से कहा- तुम्हारे ‘बॉडी पार्ट्स’ पसंद हैं, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे ये हिस्सा पसंद है और तुम्हें?

'पिंक', 'नाम शबाना', 'मुल्क', 'सूरमा', 'बेबी', 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से जान फूंकने वालीं अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को बिल्कुल नहीं बख्शती हैं। ताजा मामला बीते सोमवार का है।

तापसी पन्नू ने टॉलीवुड फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

टॉलीवुड फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वालीं अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आज बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर तापसी फैंस को रिप्लाई भी करती हैं लेकिन कई बार वह ट्रोलर्स के हत्थे नहीं बल्कि ट्रोलर्स उनके हत्थे चढ़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बीते 17 दिसंबर की रात को।

दरअसल अकू पांडे नाम से एक ट्विटर यूजर ने तापसी को टैग करते हुए लिखा, ‘तापसी मैं तुम्हारे शरीर के हिस्सों से प्यार करता हूं।’ (यहां अकू पांडे तापसी के शरीर के किन हिस्सों की बात कर रहा है यह हमें बताने की जरूरत नहीं है)। फिर क्या था, अकू पांडे के ट्वीट के बाद तापसी ने उसे आड़े हाथों लेते हुए मुंहतोड़ जवाब दे डाला।

देखें तापसी पन्नू का ट्वीट…

तापसी ने अकू पांडे को जवाब देते हुए लिखा, ‘वाह! मुझे भी पसंद हैं। वैसे तुम्हारा फेवरिट कौन सा है। मेरा पसंदीदा तो मस्तिष्क (दिमाग) है।’ तापसी के इस ट्वीट को अभी तक करीब 1400 लोगों ने रीट्वीट किया है। इस तरह के लोगों को तापसी के मुंहतोड़ जवाब देने की फैंस तारीफ कर रहे हैं। वह इस ट्वीट के कमेंट में तापसी को एक ‘ब्रेव गर्ल’ बता रहे हैं।

बताते चलें कि ट्विटर पर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के करीब 37 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 84 लाख लोगों फॉलो करते हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो या फिर किसी कार्यक्रम की तस्वीरें आदि साझा करती रहती हैं। ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘मुल्क’, ‘सूरमा’, ‘बेबी’, ‘द गाजी अटैक’ जैसी फिल्मों में तापसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपने हुनर का लोहा मनवा दिया है। फिलहाल इस समय वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कृति कुल्हारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

देखें ये वीडियो…

देखें तापसी पन्नू की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।