Taapsee Pannu Birthday: प्रोफेशनल कथक और भरतनाट्यम डांसर हैं तापसी पन्नू, जानिए उनके ऐसे ही अनसुने किस्से

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Birthday) बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन ये सिर्फ एक्टिंग की ही नहीं, कई और चीजों में भी माहिर हैं। ये प्रोफेशनल कथक डांसर हैं। जानिए एक्ट्रेस के बर्थडे पर ऐसी ही अनसुनी (Taapsee Pannu Unknown Facts) बातें।

  |     |     |     |   Updated 
Taapsee Pannu Birthday: प्रोफेशनल कथक और भरतनाट्यम डांसर हैं तापसी पन्नू, जानिए उनके ऐसे ही अनसुने किस्से
तापसी पन्नू का आज बर्थडे है(फोटो:इंस्टाग्राम)

पिंक, बदला और हाल ही में आई फिल्म गेम ओवर में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Birthday) ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा था। उनकी शानदार एक्टिंग ने ऑडिएंस के साथ क्रिटिक्स की भी खूब तारीफ पाई थी। ये बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। ये जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी। इसका कुछ वक्त पहले ही टीजर आया था जिसे देखकर ये साफ था कि एक बार फिर ये एक्ट्रेस अपने अलग रोल और एक्टिंग से छाने को तैयार हैं।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Unknown Facts) सिर्फ एक्टिंग की ही नहीं, कई और चीजों में भी माहिर हैं। 1 अगस्त 1987 को दिल्ली के सिख परिवार में जन्मीं इस एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है। आज ये 32 साल की हो चुकी हैं। इस खास मौके पर आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

1. तापसी पन्नू के पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं और मां निर्मलजीत पन्नू हाउसवाइफ हैं। तापसी पन्नू ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल से की। स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की और बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुछ वक्त तक काम भी किया। इतना ही नहीं, उन्होंने एमबीए एग्जाम भी क्लियर किया था और कैट में उन्हें 88 प्रतिशत मिले थे।

2. तापसी ना सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने 8 साल की उम्र से ही  कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। करीब 8 साल तक उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली। इसके अलावा, वो एक बेहतरीन स्क्वैश प्लेयर भी हैं। तापसी अपनी बहन शगुन और दोस्त फराह परवेश के साथ मिलकर ‘द वेडिंग फैक्टरी’ नाम की इवेंट कंपनी भी चलाती हैं।

3. तापसी पन्नू के घर का नाम मैगी है। आपको बता दें कि उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही कई बड़े ब्रैंड जैसे रिलायंस, पीवीआर और पैंटालून के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मॉडलिंग करते वक्त उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे थे। लेकिन  एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्होंने जितनी साउथ की फिल्में की सारी फ्लॉप रही। इसकी वजह से मेकर्स इन्हें फिल्मों में लेने कतराने लगे थे, क्योंकि वो उन्हें अनलकी मनाने लगे थे।

4. उन्होंने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म आडूकलाम से डेब्यू किया। इस फिल्म को कुल 6 नेशनल अवॉर्ड मिले थे। तापसी ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म चश्मेबद्दूर से डेब्यू किया। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन तापसी की एक्टिंग को हर किसी ने सराहा था।

5. तापसी पन्नू ने 2008 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ‘पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस’ और ‘साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन’ का खिताब मिला था। इस कॉन्टेस्ट के अलावा, ये चैनल वी के ‘गेट गार्जियस पिजेंट’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

तापसी पन्नू ने नागपुर मर्डर केस के बहाने कसा ‘कबीर सिंह’ पर तंज, ट्विटर यूजर्स ने लगाई लताड़…

वीडियो में देखिए तापसी पन्नू ने अमिताभ बच्चन के बारे में क्या कहा…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply