तापसी पन्नू ने बताई अपने नाम की स्पेलिंग बदलने की इंटरेस्टिंग वजह, बोलीं-कोई ढंग से नहीं ले पाता उनका नाम

तापसी पन्नू को अक्सर उनके नाम के अजीब स्पेलिंग के बारे में पूछा जाता रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने इसके बारे में फिर से अपनी बात रखी है और इससे जुड़े कुछ दिलचस्प वजहों का खुलासा किया है। वह कहती हैं कोई भी उनका नाम उच्चारण ठीक से नहीं ले पाता है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू। (फोटोः विरल/मानव)

तापसी पन्नू को अक्सर उनके नाम के अजीब स्पेलिंग के बारे में पूछा जाता रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने इसके बारे में फिर से अपनी बात रखी है और इससे जुड़े कुछ दिलचस्प वजहों का खुलासा किया है। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Name Story) बताया कि उनके लीगल डॉक्यूमेंट में उनके पिता ने टी-ए-पी-ए-एस-ई-ई (तापसी) रखा था। उनके पासपोर्ट पर भी ऐसे ही नाम लिखा हुआ है। बढ़ती उम्र के साथ जैसे ही उन्हें नाम की समझ होना शुरू हुई तो उन्होंने अपने पिता से इसकी स्पेलिंग बदलने का जिक्र किया।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)  ने कहा,’न्यूमेरोलॉजी में पापा के लिए टी-ए-पी-एस-आई (तापसी), जोकि ठीक नहीं था। किसी अजीब वह से इसमें दो ई और एक एक्स्ट्रा ए जुड़ना जरूरी था। जिसके बाद मेरे नाम की स्पेलिंग टी-ए-पी-ए-एस-ई-ई (तापसी) हुई। स्कूल के दिनों में, टीचर 47 रोल नंबर पर आकर रुक जाती थी और टीएए टीएए (ता ता…) कहती थी, तब मुझे कहने होता था कि तापसी पन्नू प्रिजेंट मैम।’

लोग नहीं ले पाते सही नाम

तापसी पन्नू ने अपने नाम के उच्चारण में कन्फ्यूजन होने की वजह से तापसी की स्पेलिंग में बदलाव में किया। उन्होंने कहा,’मैं किसी भी भारतीय से अपने नाम का करेक्ट वर्जन नहीं सुना है। कोई तपसी कहता तो कोई तापासी, तो मैं अपने पापा के पास गई और बोला कि मेरे नाम में तापसी करने के लिए दो ए जोड़ने हैं। ‘

गेम ओवर का अच्छा परफॉर्मेंस

आपको बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर (Game Over) पिछले हफ्ते रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे तमिल में बनाया गया था। तापसी पन्नू की पॉपुलेरिटी को देखते हुए इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया। फिल्म ने 9 दिनों में 10 करोड़ रुपए से अधिका का बिजनेस कर लिया है।

क्या इस फिल्म के लिए भी तापसी पन्नू के साथ हुआ था धोखा?

यहां देखिए तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी फोबिया और गेम ओवर को लेकर क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।