तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ‘पिंक’ से लेकर ‘गेम ओवर’ तक, कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दे चुकी हैं। ये एक्ट्रेस जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) में नजर आएंगी। इस एक्ट्रेस ने हाल ही में मिड डे के साथ अपने इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करना काफी खुशी की बात है और ऐसा मौका हर रोज नहीं मिलता है।
वहीं, जब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Movies) पूछा गया कि पोस्टर पर अक्षय कुमार को ज्यादा फोसक किया गया है इस पर उनका क्या कहना है, तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘हम फिल्म के कमर्शियल जरूरत से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। ये एक बड़ी बजट की फिल्म है। हम इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि अक्षय कुमार का फेस पोस्टर पर होना फिल्म को फायदा पहुंचाएगा।’ आगे उन्होंने कहा-
उनका स्टारडम अकेले वो कर सकता है जो हम पांच औरतें नहीं कर सकते हैं। अगर फिल्म में हम नहीं भी रहते, तो भी अक्षय की वजह से इसे बड़ी ओपनिंग मिलती। हां, हमारे ना रहने से इसमें स्टार की कमी लगती, लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
एक्ट्रेस ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जो लोग ट्विटर पर इसे लेकर सवाल कर रहे हैं उनसे पूछना चाहूंगी कि क्या अगर ये सिर्फ महिलाओं की फिल्म रहती, तो पहले वीकेंड पर ही इसका रिव्यू पढ़े बिना मूवी देखने जाते?’ गौरतलब हो कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी और नित्या मेनन भी नजर आएंगी। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर लोगों रिलीज हो चुका है।
तापसी पन्नू ने नागपुर मर्डर केस के बहाने कसा ‘कबीर सिंह’ पर तंज, ट्विटर यूजर्स ने लगाई लताड़…
वीडियो में देखिए तापसी पन्नू ने अमिताभ बच्चन के बारे में क्या कहा…