JNU Violence: जोया अख्तर, तापसी, अनुराग कश्यप से लेकर अन्य ने किया JNU हिंसा के खिलाफ प्रोटेस्ट

JNU Violence: दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज में भी रोष देखने को मिल रहा है। यूनिवर्सिटी में हुई तोड़फोड़ को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है। मुंबई के कार्टर रोड पर ज़ोया अख्तर, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रेखा भारद्वाज, अनुराग बसु, विशाल भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा के साथ कई अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया।

  |     |     |     |   Published 
JNU Violence: जोया अख्तर, तापसी, अनुराग कश्यप से लेकर अन्य ने किया JNU हिंसा के खिलाफ प्रोटेस्ट
JNU हिंसा को लेकर प्रोटेस्ट करते बॉलीवुड सिलेब्स

JNU Violence: दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज में भी रोष देखने को मिल रहा है। यूनिवर्सिटी में हुई तोड़फोड़ को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है। मुंबई के कार्टर रोड पर ज़ोया अख्तर, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रेखा भारद्वाज, अनुराग बसु, विशाल भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा के साथ कई अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया।

JNU Attack पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। तापसी पन्नू ने ट्वीट कर बांद्रा में इकट्ठे होकर स्टूडेंट्स के साथ खड़े होने की रिक्वेस्ट की थी। तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा आज रात 8 बजे कार्टर रोड बांद्रा, क्योंकि महान जिम्मेदार से ही महान शक्ति बनती है। इसलिए मैं इससे पीछे हटना नहीं चाहती हूँ। JNU आपके साथ हमारा प्यार, समर्थन है।

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर मिल रही जानकरी के मुताबिक विशाल भारद्वाज, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा ने मिलकर मुंबई पुलिस से प्रोटेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी। सभी ने खार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से लिखित में कहा था कि कार्टर रोड प्रोमेनाड में रात 8 से 10 बजे तक 150 आर्टिस्ट्स के साथ बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जेएनयू (JNU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), जामिया और देश के अन्य विश्वविद्यालयों के समर्थन में प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।

JNU हिंसा पर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी दुःख प्रकट किया है। आयुष्मान ने हिंसा को लेकर एक शानदार कविता भी लिखी है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जेएनयू विवाद पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी बहुत घबरा गई हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में स्वरा भास्कर रोती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जेएनयू के नॉर्थ गेट पर जाए और पुलिस से कहे जो कुछ हो रहा उसे रोके।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply