Happy B’Day: 14 साल की उम्र में तहलका मचाने वाली तब्बू, इन दो एक्टर्स के कारण हैं अब तक सिंगल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का आज जन्मदिन है। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू 14 साल की उम्र तक देव आनंद और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्मी सफर शुरु किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 47 वां जन्मदिन मना रही है। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू बचपन से ही एक्टिंग में माहिर थीं। तभी तो 14 साल की उम्र में ही देव आनंद और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्मी सफर शुरु किया। देव आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्मी सफर शुरू करने वाली तब्बू बॉलीवुड में हिट हो गई लेकिन आज तक सिंगल हैं। इनके सिंगल रहने के पीछे अजय देवगन का नाम जुड़ा हुआ है। अजय देवगन के कारण उनको कोई मिल नहीं पाया। अजय देवगन के अलावा समीर का नाम भी जुड़ा हुआ है। हालांकि इसके लिए तब्बू खुद ही उन दोनों कसूरवार ठहराती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू जितनी ही हॉट और बोल्ड हैं। उससे कहीं कम एक्टिंग में नहीं हैं। इनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं। अभी हाल ही में तब्बू को हमनें ‘अंधाधुन’ में शानदार एक्टिंग करते हुए देखा है। इससे पहले भी इनकी कई फिल्मों में हम इनको अलग-अलग ढंग के रोल करते देखे हैं। अजय और तब्बू ने ‘तक्षक’, ‘फितूर’, ‘दृश्यम’, ‘विजयपथ’ और ‘हकीकत’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अजय देवगन और समीर दोनों ही इनके बेहद करीबी माने जाते हैं। इसी वजह से जब भी कोई लड़का इनके कॉन्टेक्ट में आता था तो उसको मार कर भगा देते थे। यहां तक वे दोनों इनका पीछा करते थे। जिसके कारण कोई लड़का नहीं मिल पाया।

जानें ऐसे ही रोचक फैक्ट्स
-4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में इनका जन्म हुआ।
-तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है।
-तब्बू जमाल हाशमी व रिजवाना की बेटी हैं।
शबाना आजमी की भतीजी एवं अभिनेत्री फरहा नाज की छोटी बहन हैं।
-1983 में मुम्बई आ गईं। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से 2 साल तक पढ़ाई कीं।
-1980 में आई फिल्‍म ‘बाजार’ में उनका छोटा सा किरदार था।
-14 साल की उम्र में देव आंनद की फिल्म ‘हम नौजवान’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखीं।
-बेस्ट फीमेल डेब्यू के अलावा दो बार नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
-‘माचिस’ के लिए उन्हें सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

-6 बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिल चुका हैा
-भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा
-1996 में तब्बू की 8 फिल्में रिलीज हुईं थीं।
– ‘चांदनी बार’ के लिए 2001 में दूसरी बार नेशनल अवार्ड मिला।
-काले हिरण के शिकार मामले में इनका नाम जुड़ा लेकिन बाद में हट गया।
-हिंदी फिल्मों के अलावा अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।
-साजिद खान, नागार्जुन के साथ इनका नाम जुड़ चुका है।

देखें वीडियो…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.