तब्बू भी करेंगी डिजिटल डेब्यू, इस मशहूर नॉवेल पर वेब सीरीज बना रही हैं मीरा नायर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने भी डिजिटल डेब्यू करने का मन बना लिया है। वह मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के निर्देशन में बन रही एक वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगी।

  |     |     |     |   Published 
तब्बू भी करेंगी डिजिटल डेब्यू, इस मशहूर नॉवेल पर वेब सीरीज बना रही हैं मीरा नायर
तब्बू मीरा नायर की वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मनोरंजन के नए अड्डे का नाम है वेब सीरीज। बड़े से बड़ा कलाकार अब इस प्लेटफॉर्म की ओर अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, अनिल कपूर, सुमित व्यास, अली फजल, विक्रांत मेसी, श्वेता त्रिपाठी सहित बॉलीवुड जगत के कई ऐसे बड़े नाम डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। वहीं कई बड़े नामों के वेब सीरीज में डेब्यू करने का लगभग हर रोज खुलासा हो रहा है। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का भी नाम जुड़ गया है।

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, मीरा नायर विक्रम चंद्रा के मशहूर नॉवेल ‘अ सूटेबल बॉय’ पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए तब्बू से बातचीत की और सीरीज की कहानी सुनने के बाद अभिनेत्री ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए हामी भर दी।

यह मशहूर नॉवेल चार परिवारों की कहानी है, लेकिन इसके केंद्र में रूपा मेहरा का किरदार है जो अपनी बेटी लता की शादी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ रही है। रूपा का व्यवहार बेहद सख्त और दूसरों पर हावी हो जाने वाला होता है और इसका असर उसकी बेटी लता के जीवन पर पड़ता है।

बताया गया कि इस सीरीज के लिए ईशान खट्टर को भी ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। नेटफ्लिक्स पर इस प्रोजेक्ट की पिछले 2 साल से तैयारी चल रही है, लेकिन हाल ही में खबर आई कि नेटफ्लिक्स ने अब इससे हाथ खींच लिए हैं। माना जा रहा है कि अब यह किसी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस साल के मध्य से सीरीज फ्लोर पर जा सकती है।

जिमी शेरगिल ने बताया कि 23 साल बाद अजय देवगन और तब्बू में क्या बदलाव आए हैं, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply