#JusticeforJayarajAndFenix: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए कुछ शहरों में अभी भी लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। जिसमे तमिलनाडु (Tamilnadu) का नाम भी शामिल है। इस बीच तमिलनाडु में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। दरअसल ये घटना है तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस की बर्बरता की। जहां पुलिस वालो की क्रूरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई। खबरों से यह भी पता चला है कि पुलिस हिरासत में उनके साथ क्रूरतापूर्वक यौन उत्पीड़न भी किया गया था। तमिलनाडु के जयराज (Jayaraj) और उनके बेटे फेनिक्स (Fenix) की कहानी ने देशभर को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में साउथ स्टार्स समेत अब बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस पर बात कर रहे हैं। साथ ही न्याय की मांग भी कर रहे हैं।
तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा, वीर दास और प्रियंका चोपड़ा ने पुलिस की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए न्याय की मांग की है। सभी ने इस खबर की निंदा करते हुए पुलिस की इस हरकत को अमानवीय बताया। साथ ही कहा इस पिता-पुत्र के गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए। जब से ये खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर #JusticeforJayarajAndFenix ट्रेंड कर रहा है। पढ़िए स्टार्स ने क्या कहा:
ये है मामला
बता दें कि जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाया गया था। हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे उनकी मौत हो गई। बेटा की 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में मौत हो गई। तो वहीं उसके पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई।
ये भी पढ़े: विक्की कौशल के नए लुक के साथ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी पुण्यतिथि पर दिया ट्रिब्यूट!
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: